सिर्फ रोहित ही नहीं 0 पर बोल्ड होने वाले शनाका भी हुए मिंया मैजिक के मुरीद

सोमवार, 18 सितम्बर 2023 (12:57 IST)
INDvsSL श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने एशिया कप फाइनल में शर्मनाक हार का ठीकरा अपने बल्लेबाजों पर फोड़ते हुए भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन की तारीफ की।सिराज ने सात ओवर में 21 रन देकर छह विकेट लिये। श्रीलंकाई टीम 50 रन पर आउट हो गई ।शनाका ने मैच के बाद कहा ,‘‘ सिराज ने शानदार गेंदबाजी की। उसे इसका श्रेय जाता है।’’टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के उनके फैसले को सिराज ने गलत साबित कर दिया।

शनाका ने कहा ,‘‘ मुझे लगा कि यह बल्लेबाजों के लिये अच्छी पिच है लेकिन मौसम के कारण काफी कठिनाई आई। वैसे बल्लेबाज तकनीक का बेहतर इस्तेमाल कर सकते थे।’’

उन्होंने अपने प्रशंसकों से फाइनल के खराब प्रदर्शन के लिये माफी मांगी।उन्होंने कहा ,‘‘ पांच प्रमुख खिलाड़ियों के बिना हम फाइनल तक पहुंचे। दो साल पहले हम जिस स्थिति में थे , यह अच्छा संकेत है। हम अपने प्रशंसकों का धन्यवाद देते हैं और उनसे माफी मांगते हैं कि हमने उन्हें निराश किया। भारतीय टीम को शानदार प्रदर्शन के लिये बधाई।’


श्रीलंका को एशिया कप फाइनल में 50 रन पर आउट करने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि तेज गेंदबाजों का इस तरह का प्रदर्शन उन्हें काफी संतोष देता है।तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सात ओवर में 21 रन देकर छह विकेट लिये । भारत ने श्रीलंका को दस विकेट से हराकर खिताब जीता।रोहित ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ तेज गेंदबाजों के ऐसे प्रदर्शन से मुझे काफी संतोष मिलता है। सभी कप्तान तेज गेंदबाजों पर फख्र करते हैं और मैं भी अलग नहीं हूं। हमारे पास बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ सभी में अलग अलग हुनर और विविधता है। एक तेज गेंद डाल सकता है तो एक स्विंग करा सकता है तो दूसरा उछाल निकाल सकता है। टीम में इतनी विविधता होने पर अच्छा लगता है।’’

सिराज की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा ,‘‘ स्लिप में खड़े होकर उसे गेंदबाजी करता देखना बहुत अच्छा लगा। उसने लगातार एक स्पैल में सात ओवर डाले और मुझे ट्रेनर से संदेश मिला कि अब उसे रोको। वह गेंदबाजी के लिये इतना लालायित था।’’उन्होंने कहा ,‘‘ वह सात ओवर डाल चुका था जो काफी थे।’’

प्लेयर आफ द टूर्नामेंट चुने गए कुलदीप यादव की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा ,‘‘ कुलदीप ने दबाव में शानदार प्रदर्शन किया। श्रीलंका के खिलाफ सुपर फोर मैच में उसने उम्दा गेंदबाजी की और कम स्कोर के बावजूद हम वह मैच जीते।’’उन्होंने कहा ,‘‘ पिछले दो साल में उसका आत्मविश्व़ास बढा है और वह किसी भी हालात से निकालकर टीम को जीत दिला रहा है।’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी