Asia Cup की मेजबानी का विवाद बड़ी मुश्किल से सुलझा था अब PCB के नए अध्यक्ष ने बनाई ढाक के 3 पात वाली स्थिति

गुरुवार, 22 जून 2023 (12:31 IST)
Pakistan Cricket Board पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के संभावित अगले अध्यक्ष जका अशरफ ने Pakistan पाकिस्तान और  Srilanka श्रीलंका में सितंबर को होने वाले आगामी Asia Cup एशिया कप के लिये Najam Sethi नजम सेठी के Hybrid Model ‘हाइब्रिड मॉडल’ को ठुकरा दिया है।

अशरफ ने इस्लामाबाद में बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ पहली बात तो यह है कि मैं पहले भी एशिया कप के हाइब्रिड मॉडल को खारिज कर चुका हूं क्योंकि मैं इससे सहमत नहीं हूं। एशियाई क्रिकेट परिषद के बोर्ड ने फैसला किया था कि यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में होगा तो यहीं होना चाहिये ।’’

अशरफ के इस बयान के बाद भारत में इस साल के आखिर में होने वाले वनडे विश्व कप में पाकिस्तान की भागीदारी भी खटाई में पड़ गई है। समझा जाता है कि पाकिस्तान के सहमति जताने के बाद पीछे हटने से बीसीसीआई भी कड़ा रूख अपना सकता है।एसीसी के कार्यकारी बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दी है। अशरफ अगर अपना रूख नहीं बदलते हैं तो एशिया कप पाकिस्तान के बिना ही खेला जा सकता है।

The Asian Cricket Council (ACC) has responded to Zaka Ashraf, the potential incoming chairman of the Pakistan Cricket Board (PCB), regarding his objections to the hybrid model proposed for the Asia Cup

Read more: https://t.co/kFrWWsZ8Ys

#Pakistan #AsiaCup pic.twitter.com/euYb5g9d87

— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) June 22, 2023
एसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने कहा ,‘‘ एशिया कप मॉडल को एसीसी ने स्वीकार किया है और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। अशरफ जो चाहे, वह कहने के लिये स्वतंत्र हैं।’’पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के करीबी अशरफ का पीसीबी अध्यक्ष बनना तय है चूंकि प्रधानमंत्री ही बोर्ड का मुख्य संरक्षक भी है और नियुक्तियां उनकी मर्जी से ही होती है।

हाइब्रिड मॉडल को बीसीसीआई सचिव जय शाह की अध्यक्षता वाली एसीसी ने स्वीकार किया था।भारत ने साफ तौर पर कहा था कि वह पाकिस्तान खेलने नहीं जायेगा। सेठी के अध्यक्ष पद से हटते ही 48 घंटे में हालात बदल गए। सेठी ने कहा था कि वह आसिफ जरदारी और शाहबाज शरीफ के बीच मतभेद का कारण नहीं बनना चाहते और इसी वजह से अध्यक्ष पद की दौड़ से हट रहे हैं।

अशरफ ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वह नहीं चाहते कि बेमानी मैच पाकिस्तान में कराये जायें।उन्होंने कहा ,‘‘ सभी मुख्य मैच पाकिस्तान से बाहर होंगे । नेपाल और भूटान जैसी टीमें पाकिस्तान में खेलेंगे जो गलत है। मुझे नहीं पता कि बोर्ड ने पहले किस पर मंजूरी दी। मैं देखता हूं कि इतने कम समय में क्या हो सकता है। हम वही करेंगे जो पाकिस्तान के लिये बेहतर हो।’’

उन्होंने यह भी कहा कि विश्व कप का मसला अभी हल नहीं हुआ है जिसके मायने हैं कि कार्यक्रम जारी करने में अभी और विलंब होगा।उन्होंने कहा ,‘‘पाकिस्तान के सामने चुनौतियां है। कई लंबित मसले हैं। एशिया कप है और फिर विश्व कप है। मैं किसी के खिलाफ नहीं बोलना चाहता क्योंकि अभी मैने पद नहीं संभाला है। पद संभालने के बाद देखते हैं कि क्या हालात है। ’’(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी