Asia Cup के पहले मैच में बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का यह रिकॉर्ड

गुरुवार, 31 अगस्त 2023 (12:08 IST)
पाकिस्तान के कप्तान Babar Azam बाबर आजम ने बुधवार को कहा कि Asia Cup एशिया कप के पहले मैच में Nepal नेपाल पर 238 रन की बड़ी जीत शनिवार को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ होने वाले बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले उनकी टीम को आत्मविश्वास देगी।

बाबर ने अपना 19वां वनडे शतक जड़ते हुए 131 गेंद पर 14 चौकों और चार छक्कों के साथ 151 रन बनाये, जो एशिया कप में किसी कप्तान का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले सर्वश्रेष्ठ कप्तानी पारी का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था जिन्होंने साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ 135 रनों की पारी खेली थी।

हालांकि एशिया कप का सर्वाधिक स्कोर 183 रन विराट कोहली के पास ही है जब उन्होंने साल 2012 में यह मैच जिताऊ पारी पाकिस्तान के खिलाफ ही खेली थी। बाबर आजम अपने 158 सर्वश्रेष्ठ स्कोर को भी पार करने में नाकाम रहे। 

Babar Azam made the second-highest score in Asia Cup history on Wednesday #PAKvNEP pic.twitter.com/OQ6VoFoVfd

— ICC (@ICC) August 30, 2023

पाकिस्तान ने यहां ग्रुप ए मैच में कमजोर नेपाल को 238 रनों के बड़े अंतर से हराकर एशिया कप में विजयी शुरुआत की।पाकिस्तान अब भारत के खिलाफ पल्लेकेले में खेले जाने वाले मैच के लिए श्रीलंका जाएगा।

बाबर ने मैच खत्म होने के बाद कहा, ‘‘ यह मैच भारत के खिलाफ मैच के लिए अच्छी तैयारी थी क्योंकि इससे हमें आत्मविश्वास मिला। हम हर मैच में 100 प्रतिशत देना चाहते हैं, उम्मीद है कि वहां भी ऐसा करेंगे।’’

बाबर ने 151 रन बनाए, जो उनका 19 वां एकदिवसीय शतक है। इफ्तिखार अहमद (नाबाद 109) ने अपना पहला एकदिवसीय शतक जड़ा, जिससे पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 342 रन बनाए।

इसके जवाब में नेपाल की पूरी टीम 23.4 ओवर में महत 104 रन पर आउट हो गयी।बाबर ने कहा, ‘‘ जब मैं क्रीज पर उतरा था तो कुछ गेंदों को परखना चाहता था। गेंद बल्लेबाज पर समान गति से नहीं आ रही थी। मैंने रिजवान के साथ साझेदारी की और मैच पर उसका गहरा असर रहा। मैं और रिजवान दोनों एक-दूसरे की हौसला अफजाई करते है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इफ्तिखार के आने के बाद चीजें बदल गयी। उसने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। दो-तीन चौके लगाने के बाद वह लय में आ गया।’’बाबर ने कहा, ‘‘ मैं इस प्रदर्शन से संतुष्ट हूं। तेज गेंदबाजों और स्पिनरों ने अपना काम अच्छे से किया।’’

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी