'कोहली-कोहली' के नारे से नहीं देश विरोधी नारों से गुस्सा हुए थे गंभीर, उंगली दिखाने पर दी सफाई

सोमवार, 4 सितम्बर 2023 (21:09 IST)
GautamGambhir BJP MP Trending with IndvsNep :  क्रिकेट के मैदान में गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच अनबन के वीडियो कई बार सामने आए हैं। कहा जाता है कि सांसद गौतम गंभीर की विराट कोहली के साथ में कम ही बनी है। आईपीएल के मैच में भी दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी। एशिया कप  के Pallekele International Stadium में खेले जा रहे भारत-नेपाल मैच के दौरान का यह वीडियो सामने आया है। हालांकि गंभीर ने कहा कि कुछ लोग देश विरोधी और कश्मीर को लेकर नारे लगा रहे थे, इस पर उन्होंने यह प्रतिक्रिया दी।
 
अब गंभीर के गुस्से का एक नया वीडियो सामने आया है। गंभीर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि दर्शक जब गंभीर के सामने 'कोहली-कोहली' के नारे लगाते हैं तो वे दर्शकों को मीडिल फिंगर दिखाते हैं। 
 
एशिया कप में नेपाल-भारत मैच में बारिश ने बाधा डाली। करीब 45 मिनट तक मैच रुका रहा। दोनों टीमें डगआउट और चेंजिंग में थी। तभी गंभीर साइट स्क्रीन के सामने से गुजरते दिखाई दिए।
इसी दौरान दर्शकों ने 'कोहली-कोहली' के नारे लगाए। तभी गंभीर ने दर्शकों की ओर तुरंत controversial gesture दिखाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
फिर दी सफाई : वीडियो वायरल होने के बाद गौतम गंभीर ने इस पूरे मामले पर मीडिया को बयान दिया। उन्होंने कहा कि वे उन दर्शकों की तरफ इशारा कर रहे थे, जो भारत विरोधी और कश्मीर को लेकर नारे लगा रहे थे। गंभीर ने मीडियाकर्मियों से कहा कि जब आप मैच देखने आए तो राजनीतिक नारेबाजी न करें।

आप अगर भारत विरोधी नारे या कश्मीर के बारे में कुछ कहेंगे तो आप मुझसे चुप रहने की उम्मीद नहीं कर सकते। सोशल मीडिया आपको कभी पूरी तस्वीर नहीं दिखाता है।’’
 
गंभीर ने कहा कि  सोशल मीडिया पर जो दिखाया जाता है वह सही नहीं होता। लोग सोशल मीडिया पर वही दिखाते हैं जो वह चाहते है। वहां पर भारत विरोधी नारे लग रहे थे।
 
उन्होंने कहा कि वहां पर कश्मीर को लेकर नारे लग रहे थे ऐसे में प्रतिक्रिया होना लाजमी है, मैं वहां से हंस कर नहीं निकल सकता।Edited By : Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी