INDvsPAK भारत पाकिस्तान का हाई वोल्टज मैच हुआ बारिश के कारण रद्द

शनिवार, 2 सितम्बर 2023 (22:00 IST)
INDvsPAK श्रीलंका के पल्लकेल में चल रहे जबरदस्त भारत पाकिस्तान का मैच बारिश के चलते रद्द हो गया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेटों के नुकसान पर 266 रन बनाए। मध्यक्रम में ईशान किशन 82 रन और हार्दिक पांड्या ने 87 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से तीनों गेंदबाजों ने 10 विकेट लिए। शाहीन शाह अफरीदी ने सर्वाधिक 35 रन देकर 4 विकेट और हारिस राउफ ने 3 और नसीम शाह ने 3 विकेट लिए।

The match has been called off

Pakistan and India share points with the rain cutting off a promising contest #AsiaCup2023 | #INDvPAK | : https://t.co/5UWT3ziUDg pic.twitter.com/XBXtRvRFBc

— ICC (@ICC) September 2, 2023
भारत की पारी खत्म होने के बाद कुछ कुछ देर में बारिश आती रही जिसके कारण मैच को रद्द करना पड़ा। ग्रुप स्टेज का मैच होने के कारण दोनों ही टीमों में 1-1 अंक बंट गया। पाकिस्तान एशिया कप के सुपर 4 में पहुंच गई है और भारत को 4 सितंबर को सुपर 4 में पहुंचने के लिए नेपाल को हराना ही होगा।

मैच रद्द होने से भले ही प्रशंसकों को निराशा हुई हो लेकिन दोनों टीमों के लिये इसमें कुछ बातें सकारात्मक भी रही । भारत के लिये ईशान और पंड्या की पारी और पाकिस्तान के लिये उसके तेज गेंदबाजों शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह का प्रदर्शन काबिले तारीफ था।अफरीदी और हारिस रऊफ ने मिलकर भारत के शीर्षक्रम के चार विकेट 14 . 1 ओवर में 66 रन पर निकाल दिये थे।

आम तौर पर बड़े शॉट खेलने वाले ईशान और पंड्या दोनों को पाकिस्तान के तूफानी तेज आक्रमण का सामना करने के लिये संयम के साथ खेलना पड़ा। उन्होंने शॉट्स के चयन में सावधानी बरतनी पड़ी ताकि विकेट सुरक्षित रहें।

अफरीदी ने 35 रन देकर चार विकेट लिये जबकि रऊफ ने 58 रन देकर तीन विकेट निकाले । नसीम शाह को भी तीन विकेट मिले।बड़े स्ट्रोक्स खेलना आसान नहीं था तो पंड्या और किशन ने इक्के दुक्के रन लेकर पारी को आगे बढाया । भारत के 50 रन सिर्फ 52 गेंद में पूरे हुए।

साझेदारी की शुरूआत में ईशान आक्रामक थे तो पंड्या उनके सहयोगी की भूमिका निभा रहे थे। ईशान पहली बार चौथे नंबर से नीचे बल्लेबाजी के लिये आये लेकिन तनिक भी विचलित नहीं दिखे।पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने अपने स्पिनरों शादाब खान, मोहम्मद नवाज और सलमान आगा को भी लंबे स्पैल दिये जिससे ईशान को क्रीज पर जमने में सुविधा हुई।

उन्होंने अपना अर्धशतक सिर्फ 54 गेंद में पूरा किया और शतक की ओर बढते दिख रहे थे। लेकिन रऊफ को ऊंचा पूल शॉट खेलने के प्रयास में सर्कल के भीतर बाबर को कैच दे बैठे। उनकी पारी से हालांकि मध्यक्रम में सही संयोजन तलाश रहे भारतीय टीम प्रबंधन ने राहत की सांस ली होगी।

ईशान के आउट होने के बाद पंड्या ने भारतीय पारी का दारोमदार संभाला। उन्होंने मिडविकेट पर नवाज को गगनभेदी छक्का जड़ा।अफरीदी ने हालांकि धीमी गेंद पर उन्हें एक्स्ट्रा कवर में सलमान के हाथों लपकवाया।इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने भारत को 250 के पार पहुंचाया । भारतीय पारी का अंत होते ही बारिश फिर शुरू हो गई ।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी