111 रन बनाने वाले केएल राहुल शुरुआत में नर्वस थे, 4 महीने बाद वापसी पर शतक जड़ने की दास्तां बताई (Video)

मंगलवार, 12 सितम्बर 2023 (16:27 IST)
चोटिल होने के कारण लंबे समय बाद वापसी करने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज KL Rahul केएल राहुल ने कहा कि एशिया कप में पाकिस्तान के गेंदबाजों पर हावी होने से पहले वह नर्वस थे और उन्हें अपनी लय हासिल करने में थोड़ा समय लगा।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान इस 31 वर्षीय खिलाड़ी की जांघ में चोट लग गई थी जिसका बाद में उन्हें ऑपरेशन करवाना पड़ा। उन्होंने वापसी पर अपने पहले मैच में ही 106 गेंदों पर नाबाद 111 रन की पारी खेली जिससे भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को 228 रन के बड़े अंतर से हराया।

राहुल ने वनडे में अपना छठा शतक लगाने के बाद स्टार स्पोर्ट्स से कहा,‘‘ निश्चित तौर पर यह लंबे समय बाद मेरा पहला अंतरराष्ट्रीय मैच था। मैंने दो अभ्यास मैच खेले थे लेकिन हम जानते हैं अभ्यास मैच और अंतरराष्ट्रीय मैच में काफी अंतर होता है। इसलिए जब मैं क्रीज पर उतरा तो शुरू में नर्वस था।’’

#PAKvIND #AsiaCup2023 #TeamIndia #KLRahul pic.twitter.com/WUKTv65JHB

— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) September 11, 2023
उन्होंने कहा,‘‘ मुझे खुद को शांत करने, अपने पांवों को सही मूवमेंट पर लाने और दिमाग को सही चीजों के बारे में सोचने के लिए 10-15 गेंदों का सामना करना पड़ा। इसके बाद जो मैंने एक या दो चौके लगाए तो फिर चीजों को लेकर स्पष्टता हो गई और परिस्थितियां वैसे ही बन गई जैसे पहले हुआ करती थी।’’

बारिश से प्रभावित यह मैच दो दिन तक चला। राहुल और विराट कोहली ( नाबाद 122) ने दूसरे दिन दो विकेट पर 147 रन से भारत की पारी आगे बढ़ाई थी।

राहुल ने कहा,‘‘ मैं गेंद पर अच्छी तरह से नजर गड़ाए हुए था और परिस्थिति को भी ध्यान में रखे हुए था लेकिन जैसे ही मैंने लय हासिल की बारिश शुरू हो गई और हमें पूरे दिन इंतजार करना पड़ा। इसलिए मुझे फिर से अपनी पारी शुरू करनी पड़ी और फिर 10-15 गेंद संभलकर खेली।’’

राहुल और कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 233 रन की अटूट साझेदारी की जिससे भारत में दो विकेट पर 356 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

Wholesome interview of KL Rahul.

Credit: Star Sports. #INDvPAK

Go & watch full on Star Sports/YouTube. pic.twitter.com/cKgv1Xi48E

— Kunal Yadav (@Kunal_KLR) September 12, 2023
कोहली के साथ अपनी साझेदारी के बारे में राहुल ने कहा,‘‘ उन्होंने वनडे में 13,000 रन पूरे किए। मैं उस व्यक्ति के बारे में अधिक कुछ नहीं कह सकता। वह अद्भुत है। वह कितना महान क्रिकेटर है इसको बयां करने के लिए शब्द कम पड़ जाएंगे और मैं हमेशा उनके साथ बल्लेबाजी करते हुए सहज महसूस करता हूं।’’(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी