क्या कोहली को पीछे छोड़ने के लिए खेल रहे थे रिजवान? एशिया कप जीतने के लिए नहीं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 12 सितम्बर 2022 (13:49 IST)
मोहम्मद रिजवान ने भारत के खिलाफ 71 रनों की पारी खेली थी। सुपर 4 का य मैच पाकिस्तान ने 5 विकेटे से जीता था। लेकिन फाइनल में एक धीमी अर्धशतकी पारी खेलने पर उन पर हार का ठीकरा फूट रहा है।

दरअसल फाइनल से पहले एशिया कप में शतक लगाने वाले विराट कोहली 276 रन बनाकर रिजवान से आगे थे। फाइनल से पहले कोहली से 50 रन दूर खड़े रिजवान  ने बेहद धीमी पारी खेली और 49 गेंदो में सिर्फ 55 रन बनाए।

And with that, we close the DP World #AsiaCup 2022, with Sri Lanka as CHAMPIONS!
What a tournament we've had!
Here are the overall performers who have impressed us with their incredible displays #ACC #AsiaCup2022 #GetReadyForEpic pic.twitter.com/M5v6p5QGEw

— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 11, 2022
बाबर और फकर के सस्ते में आउट हो जाने के बाद रिजवान को अपने लिए समय चाहिए था जो उन्होंने लिया भी। लेकिन यह समय इतना ज्यादा हो गया कि जरूरी रन गति 16 रन प्रति ओवर तक चली गई।ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या रिजवान एशिया कप फाइनल जीतने के लिए खेल रहे थे या खुद को इस बहुराष्ट्रीय प्रतियोगिता का सबसे सफल बल्लेबाज बनाने के लिए।

. Rizwan Kohli
Runs: 281 276
Innings: 6 5
Strike rate: 117 147
Average: 56 92

Choose your man of the tournament wisely

— Cheeku. (@primeKohli) September 11, 2022
मोहम्मद रिजवान की धीमी पारी के कारण उनका नाम ट्विटर पर ट्रैंड हुआ। पाकिस्तानी फैंस ने नवाज और आसिफ से ज्यादा रिजवान को हार का कारण बताया। बड़े शॉट्स खेलने में देरी के कारण पाकिस्तान के हाथ से मैच चला गया।

It took 47 balls. And 15.4 overs for Rizwan to show his first sign of intent. Absolutely ridiculous innings from him. Match losing innings so far alongside Ifti.

— Haroon (@hazharoon) September 11, 2022

Congratulations Sri Lanka
Player of the match Rizwan Rajapakshya#PKMKBForever#PAKvsSL #SLvsPAK #congratulationspakistan #shadabkhan pic.twitter.com/0SbZ378mJ9

— the_Incognito (@ai_Incognito) September 12, 2022

Opener @iMRizwanPak consumed 49 balls to score 55 & Iftikhar played 30 balls for his 32 runs so they scored 87 runs in 13.1 overs, leaving just 41 balls for other batters to score 84 runs to win.
It’s absurd to apply decades old style of cricket in T-20s. #PAKvSL

— Owais Tohid (@OwaisTohid) September 11, 2022

His 2nd big tournament after
T20 WC 2021, 1st asia cup...
Top scorer from  and also of the tournament...
Takes  into the final without any help from other batters...
Still accepting his mistake...
We don't deserve this man...
We are fake fans of  team@iMRizwanPak pic.twitter.com/NIf6cK8RiH

— Umaira (@Umaira0134661) September 12, 2022

No hard feelings but I think Rizwan is a selfish player. He went with so many dot balls just to keep the wicket and for his 50. After 50, he always goes for a big hit which leads to an easy catch. You cannot be 55 on 49 balls when the target is 170..  #AsiaCup2022Final

— Saad Kaiser (@TheSaadKaiser) September 11, 2022
हालांकि इस पारी के लिए रिजवान ने अपनी गलती मानी है लेकिन अभी तक यह साफ नहीं है कि रिजवान ने यह योजना इस कारण अपनाई थी कि पाक मध्यक्रम पर भरोसा नहीं है या फिर उन्हें विराट कोहली से आगे निकलना था। गौरतलब है कि हालिया रैंकिंग में मोहम्मद रिजवान ने बाबर आजम को पछाड़कर टी-20 रैंकिंग में नंबर 1 रैंक पाई थी।

रिजवान के बचाव में उतरे सकलैन मुश्ताक

पाकिस्तान के मुख्य कोच सकलैन मुश्ताक ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2022 में पाकिस्तान की हार के बाद सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का बचाव करते हुए कहा है कि हर खिलाड़ी का अपना तरीका होता है और उनका 'अंदाज' बुरा नहीं है।

फाइनल में 171 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रिजवान ने 49 गेंदों पर 55 रन की पारी खेली थी, जिसके लिये उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। जब रिजवान वानिंदू हसरंगा की गेंद पर आउट हुए तब पाकिस्तान को 23 गेंदों पर 61 रन की आवश्यकता थी, जो निचले क्रम के बल्लेबाजों के लिये अप्राप्य साबित हुआ और पाकिस्तान 23 रन से हार गयी।

सकलैन ने रविवार को मैच के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हर टीम और खिलाड़ी का अपना तौर-तरीका होता है। हम अपने खेलने के तरीके से ही पिछले साल टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल और यहां एशिया कप के फाइनल तक पहुंचे। हम कुछ सही कर रहे हैं इसलिये यहां तक पहुंचे। जरूरी नहीं है कि हम भी वही करें जो बाकी दुनिया कर रही है। हम दूसरों के तरीके को देखने के बजाय उन छोटी चीजों पर ध्यान देंगे जो हम सही नहीं कर रहे।"

Pakistan  head coach, Saqlain Mushtaq is impressed with @BhanukaRajapak3’s performance in the DP World #AsiaCup 2022 final. He talks about the unpredictable nature of T20Is, and revisiting Pakistan’s strategy  with a 360 approach.#SLvPAK #ACC #GetReadyForEpic #AsiaCup2022 pic.twitter.com/zd4da2a57Z

— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 11, 2022
सकलैन ने बाबर का भी समर्थन किया और कहा कि वह टूर्नामेंट में दुर्भाग्यशाली रहे। बाबर ने एशिया कप की छह पारियों सिर्फ 68 रन बनाये और वह केवल एक बार 10 रन के आंकड़े को पार कर सके।

सकलैन ने कहा, "मैंने यह पहले भी कहा था, अगर कोई उनकी बल्लेबाजी को देखे तो यही कहेगा कि वह दुर्भाग्यशाली रहा है। यह सिर्फ एक दौर है। अगर आप रैंकिंग देखेंगे तो वह टी20 और एकदिवसीय क्रिकेट में शीर्ष पर है। यह सिर्फ दुर्भाग्य है। वह जिस तरह प्रशिक्षण कर रहे हैं और खेल रहे हैं वह शानदार है। मुझे और कुछ कहने की जरूरत नहीं।"

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी