INDvsNEP भारी बारिश से रुका, नेपाल ने भारत के खिलाफ उम्मीद से बेहतर की बल्लेबाजी

सोमवार, 4 सितम्बर 2023 (18:13 IST)
INDvsNEP श्रीलंका में एशिया कप के मुकाबले में नेपाल ने उम्मीद से बेहतर बल्लेबाजी की है।भारत और नेपाल के बीच यहां खेले जा रहे एशिया कप एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच बारिश के कारण रोकना पड़ा।नेपाल ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद 37.5 ओवर में छह विकेट पर 178 रन बनाए हैं।

उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज आसिफ शेख ने 58 रन का योगदान दिया। भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए हैं।बारिश के कारण जब खेल रोका गया तब दीपेंद्र सिंह ऐरी 27 और सोमपाल कामी 11 रन पर खेल रहे थे।

The rain has got as bit too heavy in Pallekele now and the covers come on

Play is stopped with Nepal 178/6 after 37.5 overs#INDvNEP #AsiaCup2023

— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 4, 2023

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी