बल्लेबाजी की पिच पर भी पाक गेंदबाजी का कहर, बांग्लादेश को 193 रनों पर समेटा
बुधवार, 6 सितम्बर 2023 (18:53 IST)
PAKvsBAN मुशफ़िक़ुर रहीम (64) और कप्तान शाकीब अल हसन (53) के बीच शतकीय साझीदारी के बावजूद बांग्लादेश एशिया कप सुपर फोर मुकाबले में बुधवार को पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने आत्मसमर्पण की मुद्रा में नजर आया और मेहमान टीम 38.4 ओवर के खेल में 193 रन बना कर पवेलियन लौट गयी।
गद्दाफी स्टेडियम पर टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत अच्छी नहीं रही जब उसके इन फार्म बल्लेबाज मेहदी हसन मिराज़ बगैर खाता खोले नसीम शाह की गेंद पर कैच आउट होेकर पवेलियन लौट गये। पारी के पांचवें ओवर में लिटन दास (16) को शाहीद शाह अफरीदी ने अपना शिकार बनाया। एक समय बांग्लादेश मात्र 47 रन पर चार विकेट गंवा कर मुश्किलों के भंवर में फंस गया था मगर कप्तान शाकिब अल हसन और मुशफ़िक़ुर रहीम ने संयमपूर्ण बल्लेबाजी से टीम को सम्मानजनक स्कोर की ओर अग्रसर किया।
दोनो बल्लेबाजों ने अपने अपने अर्धशतक पूरे किये, इस बीच शाकिब फहीम अशरफ की गेंद को हिट करने के प्रयास में फखर जमान के हाथों अपना विकेट गंवा बैठे। इस साझीदारी के टूटते ही पाकिस्तान के गेंदबाजों ने आक्रामक रवैया अख्तियार कर लिया। नये बल्लेबाज शमीम हुसैन (16) ने दूसरे छोर पर टिके रहीम का कुछ समय तक साथ दिया मगर पाकिस्तान की खतरनाक पेस तिकड़ी के सामने बांग्लादेश के पांव उखड़ने लगे थे।
पारी के 38वें ओवर में रहीम और तस्किन अहमद (0) के लगातार दो विकेट हारिस रउफ ने झटक कर बांग्लादेश के बड़े लक्ष्य की ओर बढने के इरादे पर पूरी तरह ब्रेक लगा दिये। पाकिस्तान की ओर से रउफ ने 19 रन देकर चार विकेट चटकाये जबकि नसीम शाह ने 34 रन देकर तीन विकेट झटके। अफरीदी,फहीम अशरफ और इफ्तिखार अहमद ने एक एक खिलाड़ी को पवेलियन पहुंचाया।(एजेंसी)