पाकिस्तान फील्डरों की हुई ट्विटर पर किरकिरी, आपस में भिड़ कर छोड़ा कैच

रविवार, 11 सितम्बर 2022 (21:43 IST)
एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तानी फील्डर शादाब खान और इफ्तिखार अहमद एक कैच लेने के लिए टकरा गए जिसमें स्पिनर को चोट लग गई। यह वाक्या 19वें ओवर में हुआ जब अर्धशतक बना चुके भानुका राजपक्षे ने हवा में शॉट खेला। इफ्तिखार के हाथ में गेंद आ गई थी लेकिन शादाब के टकराने से गेंद सीमा पार चली गई और छक्का भी लंका की टीम को मिल गया। इस घटना के बाद दोनों ही फील्डर की जम कर ट्रोलिंग हुई।

Whole Pakistan to Shadab:#AsiaCup2022Final pic.twitter.com/GVI2GezjYl

— Well Wisher (@imWellwisherr) September 11, 2022

Ball goes into Shadab drops
the air the catch pic.twitter.com/7CHwB5sfvW

— ... (@HBA_162) September 11, 2022

Someone. Ohh It's
dropped the Shadab
catch  pic.twitter.com/IhULeucq4m

— ح (@Plsbaqwaaskaro) September 11, 2022

And the legacy continues #AsiaCup2022Final | #Shadab#captaincy | #PAKvsSL pic.twitter.com/0DkG571RlL

— Romee Yousafzai  (@wayfarrer__) September 11, 2022
श्रीलंका ने भानुका राजपक्षे (71 नाबाद) के अर्द्धशतक और वानिंदू हसरंगा (36) की विस्फोटक पारी की बदौलत पाकिस्तान के सामने एशिया कप 2022 के फाइनल में रविवार को 171 रन का लक्ष्य रखा।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिये बुलाया और सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस (शून्य) पहले ओवर में ही नसीम शाह की बेमिसाल गेंद की भेंट चढ़ गये।

कुसल मेंडिस ने 11 गेंदों पर आठ रन बनाये और रनगति बढ़ाने के प्रयास में हारिस रउफ की गेंद पर बाबर आजम को कैच थमा बैठे। धनन्जय डि सिल्वा ने चार बेहतरीन चौके लगाये लेकिन वह भी 21 गेंदों पर 28 रन ही बना सके। दनुष्का गुनतिलक (01) और कप्तान दसुन शनाका (02) के न्यून स्कोरों पर आउट होने के बाद श्रीलंका ने 58 रन पर पांच विकेट गंवा दिये थे, मगर राजपक्षे और हसरंगा ने मोर्चा संभाला और छठे विकेट के लिये 58 रन की बहुमूल्य साझेदारी की। हसरंगा ने 21 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाकर 36 रन बनाये, जबकि राजपक्षे ने 45 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 71 रन की नाबाद पारी खेली। हसरंगा के आउट होने के बाद राजपक्षे ने चमिका करुणारत्ने (14 नाबाद) के साथ सातवें विकेट के लिये 54 रन जोड़े और 20वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर एक चौके और एक छक्का लगाते हुए टीम को 20 ओवर में 170/6 के स्कोर तक पहुंचाया।

पाकिस्तान की ओर से हारिस रउफ ने चार ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि नसीम शाह (चार ओवर, 40 रन), शादाब खान (चार ओवर, 28 रन) और इफ्तिखार अहमद (तीन ओवर, 21 रन) को एक-एक विकेट हासिल हुआ। मोहम्मद हसनैन ने चार ओवर में 41 रन लुटाये और एक भी विकेट नहीं ले सके।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी