कोच राहुल द्रविड़ को हुआ कोरोना, एशिया कप में नहीं होंगे टीम इंडिया के साथ
बीसीसीआई ने द्रविड़ की गैरमौजूदगी में किसी अस्थायी मुख्य कोच की घोषणा नहीं की है, हालांकि लक्ष्मण इस दौरान भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं। लक्ष्मण ने सोमवार को समाप्त हुए ज़िम्बाब्वे दौरे पर भी भारतीय टीम के कोच की भूमिका निभाई थी। इससे पहले वह आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 शृंखला में भी भारत के कोच रह चुके हैं।
भारत एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा।बतौर कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया पहला बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेलने की तैयारी में थी लेकिन कोच द्रविड़ की सेवाएं दुबई और शारजाह में उपलब्ध नहीं होंगी।