INDvsPAK मैच में बारिश के कारण देरी से शुरू हो सकता है मैच, फिलहाल मौसम साफ

सोमवार, 11 सितम्बर 2023 (15:39 IST)
INDvsPAK भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का रूका हुआ मुकाबला सोमवार को भी बारिश के कारण शुरू नहीं हो सका है।मूसलाधार बारिश से रविवार को मैच रिजर्व दिन में कराने का फैसला लिया गया था। भारत ने 24 . 1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बना लिये थे।

भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच भी बारिश की भेंट हो गया था। एशिया कप के श्रीलंका चरण के दौरान मौसम को लेकर काफी बहस छिड़ी हुई है। भारत और पाकिस्तान मैच के लिये रिजर्व दिन रखने के एशियाई क्रिकेट परिषद के फैसले पर भी विवाद हुआ था। खबर लिखे जाने तक कोलंबो में बारिश रुकी हुई थी लेकिन काले बादल छाए हुए थे। ऐसा मौसम है कि किसी भी पल बारिश वापस शुरु हो सकती है।

More mopping up being done with sponge mats. This time it's a new area of concern, near the boundary. #INDvsPAK #PAKvIND #CricketTwitter #AsiaCup2023 pic.twitter.com/21Xoe8Kyq1

— Dhruva Prasad (@DhruvaPrasad9) September 11, 2023
ऐसे में अगर यह मैच बारिश के कारण धुल जाता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेंगे। इस लिहाज से पाकिस्तान के पास 3 अंक हो जाएंगे क्योंकि उसने बांग्लादेश को 8 विकेट से लाहौर में हराया था। वहीं भारत का यह सुपर 4 का पहला मैच होगा इस कारण भारत को 1 अंक मिलेगा। ऐसे में भारत के पास 3 मैचों में 1 अंक रहेगा। भारत को मंगलवार को ही मेजबान श्रीलंका से कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में भिड़ना है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी