रोहित की 72 रनों की पारी के बावजूद श्रीलंका के खिलाफ 173 रन बना पाया भारत

मंगलवार, 6 सितम्बर 2022 (21:34 IST)
दुबई:भारत ने रोहित शर्मा (72) की अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत एशिया कप 2022 के सुपर-4 मुकाबले में मंगलवार को श्रीलंका के सामने 174 रन का लक्ष्य रखा।

भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 13 रन पर दो विकेट गंवा दिये थे, जिसके बाद रोहित ने कप्तानी पारी खेलते हुए 41 गेंदों पर पांच चौके और चार छक्के जड़कर 72 रन बनाये। रोहित ने सूर्यकुमार यादव (34) के साथ तीसरे विकेट के लिये 97 रन जोड़े, हालांकि इसके अलावा भारत की ओर से कोई बड़ी साझेदारी नहीं हुई।

केएल राहुल ने पारी की शुरुआत करते हुए सात गेंदों पर छह रन बनाये। पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 60 रन की पारी खेलने वाले विराट कोहली अपना खाता भी नहीं खोल सके और दिलशन मदुशंका की गेंद पर बोल्ड हो गये।

इसके अलावा हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत ने 17-17 रन बनाये। टीम में वापसी करने वाले रविचंद्रन अश्विन ने आखिर में सात गेंदों पर 15 रन बनाकर टीम को 20 ओवर में 173/8 रन के स्कोर तक पहुंचाया।
श्रीलंका की ओर दिलशन मदुशंका ने चार ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि चमिका करुणारत्ने ने चार ओवर में 27 रन देकर दो विकेट अपने नाम किया। कप्तान दसुन शनाका ने दो ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिये।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी