'यह क्या तरीका है?' अफगानी दर्शकों की हरकत देख शोएब हुए आगबबूला (Video)
गुरुवार, 8 सितम्बर 2022 (13:15 IST)
बुधवार को एशिया कप में हुआ पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान का मैच रोमांच के लिए तो याद किया ही जाएगा। इसके साथ ही मैदान पर होने वाली भिड़त और उसके बाद स्टेडियम में होने वाली आगजनी के लिए भी याद किया जाएगा।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी को टैग कर शिकायत की है।
शोएब अख्तर ने घटना का वीडियो ट्वीट कर लिखा कि देखिए अफगानिस्तानी फैंस क्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तानी फैंस हमेशा ऐसा ही करते आए हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि आपके खिलाड़ियों और दर्शकों को थोड़ी तमीज सीखने की आवश्यकता है।
This is what Afghan fans are doing.
This is what they've done in the past multiple times.This is a game and its supposed to be played and taken in the right spirit.@ShafiqStanikzai your crowd & your players both need to learn a few things if you guys want to grow in the sport. pic.twitter.com/rg57D0c7t8
शोएब अख्तर ने इससे पहले एक और वीडियो में पाकिस्ता की जीत के स्टार रहे युवा गेंदबाज नसीम शाह की खासी तारीफ की लेकिन फरीद अहमद को बल्ला दिखाने वाले पाक बल्लेबाज आसिफ अली पर उन्होंने चुप्पी साध ली।
अगर यह कहा जाए तो गलत नहीं होगा कि आसिफ अली अगर आउट होने के बाद फरीद अहमद को बल्ला नहीं दिखाते तो शायद स्टेडियम में अफगानिस्तान फैंस ना कुर्सियां तोड़ते और ना ही पाकिस्तानी फैंस की मार पीट करते।
इस वाक्ये को पाकिस्तान के के पूर्व तेज गेंदबाज ने अनदेखा कर दिया और नसीम शाह के 2 छक्कों पर ही पाकिस्तान की जीत का वीडियो केंद्रित रहा।
इस वीडियो में भी शोएब अख्तर सारी की सारी गलती अफगानिस्तान के गेंदबाज फहीद अहमद की मान रहे हैं। आसिफ अली का विकेट लेने के बाद फहीद ने कुछ बोला तो आसिफ ने बल्ला उठा लिया। आसिफ चाहते तो वह जुबान की बात का जवाब जुबान से भी दे सकते थे लेकिन उन्होंने बल्ला उठाकर खुद के लिए मुसीबत मोल ली। बहरहाल शोएब को अब तक आसिफ की किसी भी बात का बुरा नहीं लगा।
Afghan players put right back into their place by 19 year old kid Naseem Shah. Unforgettable match against people we have loved & supported always.
Lekin bat tamizi aur arrogance nay un no foran neecha dikhaya.