Asia Cup में सदीरा ने बनाए शानदार 93 रन, श्रीलंका को बांग्लादेश के खिलाफ पहुंचाया 257 रनों तक

शनिवार, 9 सितम्बर 2023 (21:10 IST)
SLvsBANG कुसल मेंडिस (50) और पथुम निसंका (40) के बीच 74 रनो की साझीदारी के बाद सदीरा समराविक्रमा (93) की साहसिक पारी की बदौलत श्रीलंका ने एशिया कप सुपर फोर चरण के मुकाबले में शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुये नौ विकेट पर 257 रन बनाये।

आर प्रेमदासा स्टेडियम पर मध्य क्रम की विफलता से मुश्किलों में आयी श्रीलंका को भंवर से निकाल कर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में समराविक्रमा की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही। उन्होने कठिन समय पर संयम का परिचय देते हुये दूसरे छोर पर आये बल्लेबाजों के साथ रन बटोरे रखना जारी रखा और बाद के ओवरों में स्कोरबोर्ड को तेजी से चलाया। समराविक्रमा ने इस दौरान कप्तान दसुन शानका (24) के साथ 60 रन की महती साझीदारी भी निभायी मगर अन्य बल्लेबाज उनका साथ देने में असफल रहे। समराविक्रमा पारी की आखिरी गेंद पर तस्किन अहमद की गेंद पर स्थानापन्न खिलाड़ी ए एच ध्रुवो के हाथों लपके गये। अपनी जीवट पारी के दौरान उन्होने 72 गेंद खेल कर आठ चौके और दो छक्के लगाये।

इससे पहले टास हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत अच्छी नहीं रही जब उनके सलामी बल्लेबाज दिमुथ करूणारत्ने(18) हसन महमूद की गेंद पर आउट हो गये हालांकि बाद में पथुम निसंका का साथ निभाने आये कुसल मेंडिस ने जिम्मेदारी से खेलते हुये टीम के स्कोर को तीन अंकों तक पहुंचाया। निसंका का विकेट गिरने के बाद बांग्लादेश के गेंदबाजों ने एक के बाद एक तीन विकेट(कुसल मेंडिस,चरिथ असलंका (10) और धनंजय डिसिल्वा (6) झटक कर श्रीलंका को बैकफुट पर ढकेल दिया।

बाद में दसुन शनाका और समराविक्रमा ने एक और पार्टनरशिप कर टीम को पटरी पर वापस पहुंचाया हालांकि पुछल्ले बल्लेबाजों को सीमा में बांधे रखने में बांग्लादेशी गेंदबाजों को ज्यादा परेशानी नहीं हुयी मगर वह समराविक्रमा के आक्रामक रवैये पर लगाम नहीं कस सके।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी