200 तक पहुंचना चाहती थी टीम इंडिया लेकिन इस कारण किया प्लान में बदलाव (Video)

सोमवार, 5 सितम्बर 2022 (15:36 IST)
दुबई:विराट कोहली ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर मैच में तेज रफ्तार से रन बनाने की कोशिश की लेकिन लगातार विकेट गिरने से उन्हें रणनीति बदलनी पड़ी।

कोहली ने 44 गेंद में 60 रन बनाये। उन्होंने तेज शुरूआत की लेकिन बाद में रफ्तार धीमी करनी पड़ी।कोहली ने पांच विकेट से मिली हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मैने आज तेज गति से रन बनाने की कोशिश की। इसके बाद हमारे विकेट गिर गए और हमें रणनीति बदलनी पड़ी क्योंकि मुझे आखिर तक टिककर बल्लेबाजी करनी थी।’’

उन्होंने कहा ,‘‘अगर कुछ बल्लेबाज होते तो मैं उसी रफ्तार से बल्लेबाजी करता और कुछ और चौके छक्के लगाता। लेकिन मैं उन हालात में फंस गया कि मुझे अंत तक टिके रहना था।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ दीपक हुड्डा और मेरे बाद भुवनेश्वर कुमार और बाकी गेंदबाज ही थे। हमें हालात के अनुरूप खेलना होता है। हम अपेक्षित नतीजे तक पहुंच ही गए थे और बीच के ओवरों में रनरेट भी बेहतर हो गया था।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें इस पर मेहनत करनी होगी । हमें इस पर मेहनत करनी होगी कि बीच के ओवरों में विकेट गिरने से रनगति पर असर नहीं पड़े। हमें 20 . 25 रन और बनाने चाहिये थे जिससे बड़े मैचों में काफी फर्क पड़ता है।’’कोहली ने शानदार आखिरी ओवर के लिये हारिस रऊफ की तारीफ की लेकिन कहा कि वह अपनी बल्लेबाजी से खुश है।(भाषा)

 "We have a healthy team environment and I'd like to give credit to the Captain and team management for the same," @imVkohli on the team morale #AsiaCup2022 pic.twitter.com/nvJ3jA3kNs

— BCCI (@BCCI) September 5, 2022

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी