Asian Games में कुश्ती के खराब दिन में चमकीं अंतिम पंघाल, जीता ब्रॉन्ज मेडल

गुरुवार, 5 अक्टूबर 2023 (20:31 IST)
युवा स्टार अंतिम पंघाल ने तोक्यो ओलंपिक पदक विजेता बोलोरतुया बात ओचिर को 3 . 1 से हराकर एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता जबकि कुश्ती में बाकी भारतीय पहलवानों को निराशा हाथ लगी।उन्नीस वर्ष की अंतिम ने जापान की दो बार की विश्व चैम्पियन अकारी फुजीनामी से महिलाओं के 53 किलो वर्ग में सेमीफाइनल हारने के बाद कांस्य पदक के मुकाबले में दमदार वापसी की। उसने मंगोलियाई प्रतिद्वंद्वी को हावी होने का मौका नहीं दिया।

भारत के नरिंदर चीमा (ग्रीको रोमन 97 किलो), नवीन (ग्रीको रोमन 130 किलो) और पूजा गेहलोत (महिला 50 किलो) हारकर बाहर हो गए।पूजा को कांस्य पदक के मुकाबले में एशियाई चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता एकतेंगे केउनिमजाएवा ने 9 . 2 से हराया।

मानसी अहलावत (महिला 57 किलो) से काफी उम्मीदें थी लेकिन उजबेकिस्तान की लेलोखोन सोबिरोवा के खिलाफ कांस्य पदक के मुकाबले में वह 70 सेकंड में चित हो गई।विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतकर यहां आई अंतिम ने लय बरकरार रखी। उसने 3 . 0 की बढत बना ली और मंगोलियाई पहलवान पर जमकर जवाबी हमले बोले। उसने टांग पर हमले को भी नाकाम कर दिया।

.@OlyAntim hands #TeamIndia its medal #

The Indian wrestler defeated a Mongolian Olympic medalist to win bronze in the Women's Wrestling-53kg category

#SonySportsNetwork #AsianGames #Cheer4India #Wrestling #Hangzhou2022 | @Media_SAI pic.twitter.com/7wYi87RxU3

— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) October 5, 2023
विनेश फोगाट के चोट के कारण नाम वापिस लेने के बाद अंतिम को भारतीय टीम में शामिल किया गया था। उसने विनेश को ट्रायल के लिये ललकारा था लेकिन विनेश ने एशियाई खेलों में सीधे प्रवेश को चुना। बाद में विनेश के घुटने में चोट लगने से अंतिम के लिये रास्ता खुला।

इससे पहले उसने उजबेकिस्तान की जसमीना इमाएवा को 11 . 0 से हराया।अन्य मुकाबलों में चीमा को क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया के ली सेयोल ने 3 . 1 से हराया। मानसी को जापान की सकुराइ सुगुमी ने 5 . 2 से मात दी। ग्रीको रोमन में नवीन को चीन के मेंग लिंगजे ने 3 . 0 से हराया।बजरंग पूनिया और अमन सेहरावत कल उतरेंगे।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी