नौकायन में भारत को मिला एक और पदक, विष्णु सरवनन ने जीता कांस्य
बुधवार, 27 सितम्बर 2023 (16:02 IST)
भारत के विष्णु सरवनन ने बुधवार को पुरुषों के डिंगी आईएलसीए 7 नौकायन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।
चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में आज टोक्यो ओलंपियन विष्णु सरवनन ने 11 रेस में 34 नेट प्वाइंट के साथ कांस्य पदक जीता। वहीं सिंगापुर के लो जून हान रयान ने नेट 26 प्वाइंट के साथ पुरुषों के डिंगी में स्वर्ण पदक, जबकि दक्षिण कोरिया को रजत पदक मिला।
उल्लेखनीय है कि सेलिंग में सबसे कम अंक हासिल करने वाले को विजेता घोषित किया जाता है। सरवनन एक अंक से रजत पदक चूक गये। महिलाओं की डिंगी आईएलसीए में नेत्रा कुमानन 11 रेस की अपनी सीरीज में नेट 41 प्वाइंट के साथ पदक की दौड़ से बाहर रहीं।
मलेशिया की बिनती मोहम्मद लतीफ़ नूर शाज़रीन (25), हांगकांग चीन की नॉर्टन स्टेफ़नी लुईस (37) और सिंगापुर की चान जिंग हुआ विक्टोरिया (38) ने पोडियम पर जगह बनाई।
विष्णु सरवनन के कांस्य पदक के साथ भारत का एशियाई खेलों में सेलिंग अभियान तीन पदकों के साथ समाप्त हो गया।इससे पहले नेहा ठाकुर ने मंगलवार को लड़कियों की डिंगी आईएलसीए 4 में रजत और इबाद अली ने पुरुषों की विंडसर्फर आरएस: एक्स स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था।(एजेंसी)