Asian Games में बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदकर भारत फाइनल में, पदक किया पक्का
रविवार, 24 सितम्बर 2023 (10:28 IST)
INDvsBAN एशियाई खेलों में भारत बनाम बंगलादेश महिला क्रिकेट टी-20 के मुकाबले में रविवार को दो विकेट पर 52 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया है। इसी के भारत फाइनल में पहुंचा गया है जहां उसका मुकाबला सोमवार को अगले सेमीफाइनल विजेता टीम से होगा।
आज सुबह झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट मैदान में बंगलादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.5 ओवर में 51 रन ही बना सकी। बंगलादेश की टीम को भारतीय गेंदबाज पूजा वस्त्रकर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले ही ओवर की पहली और पांचवी गेंद पर दो झटके दिये। उसके पूजा वस्त्राकर अपने स्पेल के तीसरे ओवर में शोभना मोस्तरी को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। उस समय बंगलादेश का स्कोर पांच ओवर के बाद 18 रन था।
Moments of Indian women's team entered into #AsianGames2023 finals with clean win against Bangladesh Women
तितास साधु ने बंगलादेश के पावरप्ले में शोर्ना अख्तर को क्लीन बोल्ड कर बंगलादेश को चौथा झटका दिया। इसके बाद 25 रन के स्कोर पर वैद्य ने निगार सुल्ताना को रन आउट कर दिया। आठवें ओवर में बंगलादेश ने छठा विकेट के रूप में फाहिमा खातून रन आउट हुई। 33 रन के स्कोर पर बंगलादेश को सातवां विकेट गिरा।
बंगलादेश की सबसे अधिक 12 रन कप्तान निगर सुल्ताना ने बनाए। इसके अलावा उसका कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू नहीं सका। नाहिदा अख्तर नौ रन बनाकर टीम की दूसरी सर्वोच्च स्कोरर रही। भारत के लिए पूजा वस्त्राकर ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाये। तितास साधु, अमनजोत कौर, राजेश्वरी गायकवाड़ और देविका वैद्य को एक-एक विकेट मिला।
What a win!
Pooja Vastrakar shines with a wicket haul as #TeamIndia chase down the target with more than 11 overs to spare
इसके बाद 52 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने आठ ओवर पांच गेंदों में 52 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया है। भारत की इस जीत के साथ ही क्रिकेट में उसका पहला एशियाई खेल पदक पक्का हो गया है। भारत की ओर से जेमिमा रोड्रिग्स ने 15 गेंदों पर 20 रन बनाकर नाबाद रही। उन्होंने अपनी पारी तीन चौके भी लगाए है। वही शेफाली वर्मा ने 21 गेदों में 17 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके भी लगाए। भारत को पहला विकेट स्मृति मंधाना (7) रन के रूप में गिरा। मंधाना को मरुफा अख्तर ने आउट किया। भारत का दूसरा विकेट शेफाली वर्मा के (7) के निजी स्कोर पर गिरा।जेमिमा रोड्रिग्स ने 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर विजयी शॉट लगाते हुए भारत को फाइनल में पहुंचाया।(एजेंसी)
एशियाई खेलों में रविवार को भारत बनाम बंगलादेश महिला क्रिकेट मुकाबले का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-