Asian Games में बांग्लादेश को रौंद डाला भारतीय कबड्डी टीम ने, 55-18 से दी मात (Video)

मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023 (15:28 IST)
Asian Games कबड्डी में भारतीय पुरुष टीम ने मंगलवार को ग्रुप ए के अपने पहले मुक़ाबले में बंगलादेश पर 55-18 से जीत दर्ज की है।चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में आज जिआओशान गुआली स्पोर्ट्स सेंटर में खेलते हुए भारतीय टीम ने पूरे मैच में अपना दबदबा बनाए रखा और कुल 4 बार बंगलादेश को ऑल-आउट किया। वहीं, बंगलादेश ने पूरे मैच में 4 सुपर टैकल किए।

Yeh toh bas shuruaat hai

By defeating Bangladesh convincingly 55-18, the Indian Kabaddi team dominated the competition and made a grand entrance at the 19th #AsianGames #SonySportsNetwork #Cheer4India #Hangzhou2022 #IssBaar100Paar #Kabaddi #TeamIndia | @Media_SAI pic.twitter.com/VU16PtkJnr

— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) October 3, 2023
भारत की ओर से नवीन कुमार ने एक बंगलादेशी डिफेंडर को आउट कर स्कोरिंग की शुरुआत की जिसके बाद अगले रेड में उन्हें एक बोनस मिला और भारतीय टीम की बढ़त दोगुनी हो गई।वहीं, अर्जुन देशवाल ने भी टीम को शुरुआती अंक दिलाए जिसकी बदौलत मैच में 5 मिनट गुज़रने के अंदर ही टीम इंडिया ने पहला ऑल-आउट करते हुए 11-1 की बढ़त हासिल की।

If domination had to be described through a picture

Indian Kabaddi team's Panga done right #SonySportsNetwork #Cheer4India #Hangzhou2022 #IssBaar100Paar #Kabaddi #TeamIndia | @Media_SAI pic.twitter.com/lcVY54Qsft

— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) October 3, 2023
बंगलादेश ने भारतीय कप्तान पवन सहरावत और नवीन कुमार को सुपर टैकल से आउट कर कुछ चुनौती पेश करने की कोशिश की लेकिन वे भारत के खिलाड़ियों के दमदार डिफेंस और रेड के आगे असफल रहे।पहले हाफ में भारतीय रेडर की शानदार प्रदर्शन की मदद से टीम इंडिया ने 24-9 की मज़बूत बढ़त हासिल की। नवीन और अर्जुन के तेज-तर्रार रेड और भारतीय डिफेंस के आगे बंगलादेश के खिलाड़ी संघर्ष करते नज़र आए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी