Asian Games की सबसे सफल बल्लेबाज ने टीम ऋतुराज से मांगा यह वादा, कहा हमने अपना काम किया

सोमवार, 25 सितम्बर 2023 (18:38 IST)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के Asian Games एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने के बाद अनुभवी बल्लेबाज जेमिमा रौड्रिग्ज ने पुरुष टीम से सोने के तमगे के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरने का आग्रह किया।भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशियाई खेलों में पहली बार हिस्सा ले रही है। टीम ने फाइनल में श्रीलंका को 19 रन से शिकस्त देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 116 रन बनाने के बाद टिटास साधू (चार ओवर में छह रन देकर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका की पारी को आठ विकेट पर 97 रन पर रोक दिया।

Top run-scorer of the tournament Jemimah Rodrigues flaunting her Gold Medal #CricketTwitter #AsianGames2023 pic.twitter.com/S9wIQTgA2q

— Female Cricket (@imfemalecricket) September 25, 2023
इस शानदार जीत के बाद रोड्रिग्ज ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘ हमने पुरुष टीम से बात की है। हमने उन्हें कहा है कि हम स्वर्ण पदक के साथ आ रहे हैं और आपको भी सोने का तमगा हासिल करना चाहिये।’’

बल्लेबाजी के लिये कठिन पिच पर रौड्रिग्ज 40 गेंद में 42 रन की पारी खेलने के साथ दूसरे विकेट के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (45 गेंद में 46 रन) के साथ 73 रन साझेदारी कर जीत की नींव रखी।जेमिमा रौड्रिग्ज
इस एशियाई खेलों में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज भी है। हॉंगकॉंग के खिलाफ उन्होंने 47 रनों की पारी खेली थी।सेमीफाइनल में उन्होंने 20 रन बनाए थे। ऐसे में वह 109 रन बनाकर इस टूर्नामेंट की सबसे सफल बल्लेबाज बनी।

Jemimah Rodrigues in this Asian Games 2023:

In Quarterfinal - 47*(29).
In Semifinal - 20*(15).
In Final - 42(40).

She is the leading runs scorer in this Asian Games, she always delivered in big stages for India - Take a bow, Jemimah! pic.twitter.com/xJc9SiaBqN

— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) September 25, 2023
भारत के कोच हृषिकेश कानिटकर भी देश के लिए पदक जीतने से खुश है।इस पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने कहा, ‘‘हमारे लिए यह इस स्वर्ण काफी मायने रखता है क्योंकि इससे देश के स्वर्ण पदकों की संख्या में इजाफा हुआ है।’’

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता

युवा तेज गेंदबाज टिटास साधू के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने सोमवार को श्रीलंका को 19 रन से हराकर एशियाई खेलों की महिला क्रिकेट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।बल्लेबाजी के लिये कठिन पिच पर भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 116 रन बनाये।

जवाब में श्रीलंका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 97 रन ही बना सकी । चार दिन बाद अपना 19वां जन्मदिन मनाने जा रही साधू ने चार ओवर में छह रन देकर तीन विकेट लिये।लेग स्पिनर देविका वैद्य ने चार ओवर में 15 रन देकर एक विकेट चटकाया।

बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ और आफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने खराब शुरूआत की लेकिन बाद में लय पकड़ ली।  भारत शुरू से ही स्वर्ण पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन क्रिकेट का स्तर और पिच दोनों खराब रहे ।

साधू ने पहले दो ओवर में ही तीन विकेट निकाल दिये जिनमें श्रीलंकाई कप्तान चामारी अटापट्टू का विकेट शामिल है।भारतीय महिला टीम को झूलन गोस्वामी के संन्यास के बाद एक तेज गेंदबाज की कमी खल रही है। साधू ने प्रतिभा की बानगी पेश की लेकिन कठिन प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ उसकी असल परीक्षा होगी।

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दीप्ति से गेंदबाजी की शुरूआत कराई लेकिन अटापट्टू ने उसे आते ही छक्का और चौका जड़ा । दूसरे ओवर में साधू ने अनुष्का संजीवनी (1) को मिडआफ पर हरमनप्रीत के हाथों लपकवाया।

उसने इसके बाद विष्मी गुणरत्ने (0) को आउट किया और अगले ओवर में अटापट्टू को रवाना किया। तीन विकेट 14 रन पर गंवाने के बाद हसिनी परेरा ( 25 रन) ने श्रीलंका को 50 रन के पार पहुंचाया। राजेश्वरी ने उनका विकेट लिया।निलाक्षी डिसिल्वा (23 रन ) और ओषाडी रणसिंघे (19) ने पांचवें विकेट के लिये 38 रन जोड़े। पूजा वस्त्राकर ने डिसिल्वा को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा जबकि दीप्ति ने रणसिंघे का विकेट लिया।इससे पहले भारत के लिये स्मृति मंधाना (45 गेंद में 46 रन ) और जेमिमा रौड्रिग्ज (40 गेंद में 42 रन ) ने दूसरे विकेट के लिये 73 रन जोड़े।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी