2014 में कैसी होगी ग्रहों की चाल

जानिए नए साल में कब-कब होगा कौन सा ग्रह अस्त एवं वक्री


FILE


बुध : 2014 में बुध कब होगा अस्त और वक्री
बुध 1 से 20 जनवरी तक अस्त रहेगा। 8 फरवरी से वक्री होगा। 10 फरवरी से 21 तक अस्त, फिर 28 फरवरी तक वक्री रहेगा। 13 अप्रैल से अस्त होकर 8 मई तक रहेगा। 8 जून से वक्री होकर 12 जून से अस्त व 28 जून तक अस्त फिर 1 जुलाई तक वक्री रहेगा। 27 जुलाई से अस्त होकर 23 अगस्त तक अस्त ही रहेगा। 5 अक्टूबर से बुध वक्री। 12 से अस्त होकर 26 तक वक्री रहेगा। बुध 14 नवंबर से अस्त होकर वर्ष अंत तक वक्री रहेगा।

FILE


गुरु :
1 जनवरी से गुरु वक्री होकर 6 मार्च तक वक्री रहेंगे। 11 जुलाई से 9 अगस्त तक गुरु अस्त रहेंगे। 10 दिसंबर से वक्री होकर वर्ष अंत तक गुरु वक्री ही रहेंगे।

FL


शुक्र :
1 जनवरी से शुक्र वक्री व 7 जनवरी से अस्त होकर 16 जनवरी को उदय व वक्रीय स्थिति 1 फरवरी तक। 18 सितंबर से अस्त होकर 4 दिसंबर तक अस्त रहेगा।

FILE


मंगल :
मंगल 2 मार्च से 20 मई तक वक्री रहेंगे।

FILE


शनि :
3 मार्च से वक्री हुए शनि 21 जुलाई तक वक्री ही रहेंगे। पुन: 3 नवंबर से अस्त होकर 5 दिसंबर तक अस्त ही रहेंगे।

(समाप्त)

वेबदुनिया पर पढ़ें