कुंभ राशि वाले जातकों इस वर्ष स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना होगा। आठवां राहु होने से पेट संबंधी बीमारियां हो सकती हैं। साथ ही, त्वचा, कमर, घुटनों से संबंधित तकलीफ भी हो सकती है। पेट की बीमारी, चोट लगने का भय है, साथ ही मुंह के छाले भी परेशान कर सकते हैं।
नौकरीपेशा जातकों के लिए शुभ रहेगा एवं स्थानांतरण आदि से बचे रहेंगे। साथ ही, जिम्मेदारियों में अचानक वृद्धि होने के साथ ही बड़ी जिम्मेदारी संभालने का मौका मिल सकता है। जो जातक नई नौकरी तलाश रहे हैं तो उसमें भी सफलता प्राप्त होगी।