तुला राशि- गुरु 10वें पश्चात 11वें, राहु 12वें तथा शनि की साढ़ेसाती विघ्न तो देंगे, लेकिन हानि नहीं पहुंचाएंगे। परिश्रम एवं लगन से किए गए कार्य, विशेषकर ईमानदारी से, लाभ देंगे। उच्चाधिकारी सहयोग करेंगे। कारोबार में सफलता मिलेगी। भूमि, भवन व मशीनरी आदि की उपयोगिता बढ़ाने के लिए काफी व्यय होगा। पैतृक संपत्ति मिल सकती है। रुका हुआ धन मिलेगा। नौकरी में पदोन्नति तथा तबादला इच्छित होगा। उच्च शिक्षा में सफलता मिलेगी। शिक्षा में संभावनाएं बढ़ेंगी। घर में मांगलिक कार्य होंगे। घर में कोई नया कार्य हो सकता है। कंधे, कमर आदि की जकड़न, लिवर, पथरी, डायबिटीज, अपच इत्यादि की परेशानी हो सकती है। खानपान पर ध्यान दें। साधारणतया स्वास्थ्य ठीक रहेगा।