जानिए, मेष राशि का संपूर्ण वार्षिक भविष्यफल

मेष राशि : वार्षिक भविष्यफल 2015 
 

 

मेष राशि के जातकों को इस वर्ष अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा। इसका कारण है उनकी राशि में शनिदेव का प्रकोप सेहत के लिए हानिकारक योग बना रहे हैं। शनि का ढैय्या बार-बार नई समस्याएं उत्पन्न कर सकता है। चोट आदि का भय भी रहेगा। वाहन प्रयोग में सावधानी रखें एवं विवादों से दूर रहने का प्रयास करें। 
 
इस राशि के जातक को परिवार पूर्णत: सहयोग प्रदान करेगा। परंतु निकट रिश्तेदारों से निराशा मिलेगी। जीवन साथी अनुकूल रहेगा एवं मनोबल बढ़ाने वाला होगा। दूर के रिश्तेदारों से मुलाकात संभव है एवं घर में चहल-पहल रहेगी। मित्र व सहयोगियों से धोखा भी मिल सकता है।
 
नौकरी करने वाले जातकों का मन अस्थिर रहेगा। शनि का ढैय्या होने से बार-बार परिवर्तन करने का मन बनेगा, किंतु इससे बचना श्रेष्ठ रहेगा। कार्यस्थल पर विवाद बढ़ सकते हैं। नौकरी में स्थानांतरण के योग भी बनेंगे। उच्च अधिकारी परेशानी उत्पन्न कर सकते हैं।
 
व्यवसाय करने वाले जातकों को इस वर्ष में निवेश आदि के लिए पूर्णत: सावधान रहना होगा एवं वे अपने जीवन साथी को बिना बताए कोई कार्य नहीं करें। यदि व्यापार वृद्धि का विचार हो तो अभी अनुकूल समय नहीं है। अपनी योजनाएं व गुप्त व्यापारिक बातें दूसरों को कदापि न बताएं।  

ऐसी और खबरें तुरंत पाने के लिए वेबदुनिया को फेसबुक https://www.facebook.com/webduniahindi पर लाइक और 
ट्विटर https://twitter.com/WebduniaHindi पर फॉलो करें। 

वेबदुनिया पर पढ़ें