2017 में क्या कहता है आपका शुभांक, किसका चमकेगा भाग्य

नए साल के सितारों की चमक किसके लिए उजाला लेकर आई है और किसके लिए अंधेरा... जानिए अपने मूलांक से क्या कहता है नए वर्ष का नया सबेरा : 


 
मूलांक 1 
 
2017 में आप पर चंद्र का असर रहेगा। नकारात्मक विचार दूर रहेंगे। अपने अंदर एक नई ऊर्जा महसूस करेंगे। नौकरी व बिज़नेस में आपको शानदार सफलता मिलने वाली है। अंक ज्योतिष 2017 के अनुसार पदोन्नति भी संभव है। जो लोग सेल्स या मार्केटिंग से जुड़ी नौकरी कर रहे हैं, उन्हें ज़्यादा फ़ायदा मिल सकता है। बिज़नेस में कोई बड़ी सफलता हाथ लगेगी। अगर आप पानी, मिल्क-प्रोडक्ट्स, कपड़े या दवाइयों के काम से जुड़े हुए हैं तो अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा मिलने की संभावना है। छात्रों को अपनी मेहनत दुगनी कर देनी चाहिए क्योंकि इस साल चमत्कारी सफलता आपका इंतजार कर रही है। जो लोग प्रतियोगी परीक्षा और सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हुए हैं, उन्हें चौंकाने वाले परिणाम मिल सकते हैं। इस दौरान आप अपने परिवार के साथ खूब मजे करने वाले हैं। अपने बच्चों की सफलता आपकी खुशियों को दुगना कर सकती है। चन्द्रमा के प्रभाव से लाइफ पार्टनर के साथ किसी यादगार ट्रिप पर जाने की संभावना है। यह यात्रा आपके लिए एक बेहतरीन साबित होगी। अपने बॉयफ़्रेंड/गर्लफ़्रेंड के साथ भी किसी रोमांटिक टूर पर जाना संभव है। अगर शादी न होने से परेशान हैं तो इस साल आपकी इच्छा भी पूरी हो सकती है। सेहत का मामला बेहतरीन रहेगा। जॉगिंग व जिम करके आप अपने फ़िटनेस लेवल को और अच्छा कर सकते हैं । 13 अप्रैल से 12 मई व 17 अगस्त से 16 सितंबर तक का समय श्रेष्ठतम है।
 
रविवार, सोमवार और गुरुवार शुभ व 1, 10, 19, 28 तारीख़ें अनुकूल रहेंगी। यदि इन तारीख़ों में रविवार का संयोग पड़ जाए तो अत्यंत अनुकूल होंगे। 4, 6, 7, 8 अंक वाले व्यक्तियों से बचें।
मूलांक 2 
 
इस साल आप पर देव-गुरु बृहस्पति मेहरबान हैं। इसलिए टेंशन लेने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि पिछले साल जो उम्मीदें ध्वस्त हो गई थीं वे इस साल आलीशान महल की तरह खड़ी होने वाली हैं। नौकरी में आपको बॉस का पूरा सहयोग मिलेगा। रुका हुआ प्रमोशन इस साल ज़रुर होगा। अगर आप पत्रकारिता, पब्लिशिंग, कमीशन एजेंट, अध्यापन, एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट से जुड़ा बिज़नेस या नौकरी कर रहे हैं तो सफलता मिलना तय है। विद्यार्थियों को पढ़ाई में आश्चर्यजनक परिणाम मिलेंगे। जो लोग उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने को तत्पर हैं उन्हें अपना पासपोर्ट तुरंत बनवा लेना चाहिए। परिवार में खुशियां बरसने वाली है। किसी ख़ास पारिवारिक व्यक्ति का पूरा-पूरा सपोर्ट मिलेगा। जीवनसाथी के साथ आप किसी रोमांचक पल का आनंद उठाएंगे। प्रेमी जोड़ों को इस साल डेटिंग के कई मौक़े मिलेंगे। जो लोग शादी न होने से परेशान हैं इस वर्ष  देव गुरु बृहस्पति उन्हें जीवनसाथी से मिलवाएंगे। सेहत का मामला बढ़िया रहेगा मगर मोटापे के प्रति सावधान रहें। 14 मार्च से 12 अप्रैल तक का समय विशेष अनुकूल रहेगा।
 
सोमवार, बुधवार और रविवार अनुकूल रहेंगे। अगर सोमवार को 2, 11, 20 व 29 तारीख भी हो तो विशेष शुभ होंगी।
    
4 और 7 अंक वाले व्यक्तियों से बचें।
 मूलांक 3 
 
यह साल आपके लिए सामान्य है और आप यूरेनस की शरण में रहेंगे। कुछ रहस्यमयी व आकस्मिक घटनाएं घट सकती हैं। जीवन में अचानक उतार-चढ़ाव आने की संभावनाएं है। बिजनेस में हैं तो बड़ी इन्वेस्टमेंट करने से पहले सोच लेना चाहिए। अपने बॉस या उच्च अधिकारियों से उलझना घाटे का सौदा साबित होगा। अपने भेद किसी को न बताएं कोई घर का भेदी लंका को ढहा सकता है। वर्क प्लेस में तालमेल बना कर चलें। अगर आप नौकरी बदलने की सोच रहे हैं तो 15 दिसंबर से 13 जनवरी का वक्त आपके लिए बेहतर रहेगा। बिजनेस में आपको साधारण लाभ मिलता रहेगा। पढ़ाई की बजाय मौज-मस्ती में आपका ध्यान ज़्यादा रहने की संभावना है। जो लोग  विदेश जाने की सोच रहे हैं, उन्हें इस साल के अंत में मौक़ा मिल सकता है। जीवनसाथी के साथ बेकार की बहसबाज़ी से बचना ही आपके लिए बेहतर है। प्रेमी-जोड़ों को गुपचुप प्यार करने के मौक़े मिलते रहेंगे। अपने पार्टनर से कोई बेहतरीन गिफ़्ट मिलेगा। इस साल स्वास्थ्य वैसे तो ठीक रहेगा, मगर पिज़्ज़ा-बर्गर से बचें। सुबह एरोबिक्स करना आपको फ़िट रखेगा। 14 मार्च से 12 अप्रैल तक का समय आपके लिए सुनहरा अवसर लेकर आएगा।
 
 
गुरुवार, सोमवार और मंगलवार काफ़ी अनुकूल रहेंगे। अगर गुरुवार को 3, 12, 21 व 30 तारीख भी हों तो अत्यंत शुभ है। 
 
5 व 6 अंक के व्यक्तियों से बचकर रहें। 
 

मूलांक 4 
 
इस वर्ष आप पर बुध ग्रह की कृपा रहेगी। आपके दिमाग़ में नए-नए आइडिया आने वाले हैं, जिनसे आप कुछ अलग करके दिखाएंगे। इस साल अपनी क्रिएटिविटी से आप भारी सफलता प्राप्त करेंगे। नौकरी व बिज़नेस में आप कुछ हटकर करने वाले हैं जिससे आपके विरोधियों को जलन होगी। बॉस की कृपा बनी रहेगी। आप अपनी बातों के जादू से अपने सहकर्मियों को प्रभावित करेंगे जिससे कई नए लोग भी आपके मुरीद बनेंगे। अगर आप सेल्स, एकाउंट्स, ऑडिट व कम्युनिकेशन से जुड़ा बिज़नेस या नौकरी कर रहे हैं तो आपकी हर तरफ चांदी है।

नया बिज़नेस भी शुरू कर सकते हैं जिसमें सफलता भी मिलेगी।पढ़ाई में आपका खूब मन लगेगा। मास कम्युनिकेशन, जर्नलिज़्म से जुड़े छात्र सफलता के परचम लहराएंगे। आपकी पारिवारिक जीवन आनंदमयी होगा। परिवार को आप पूरा समय दे सकेंगे और उनके साथ सुकून के कुछ पल बिता सकेंगे। अकेलेपन की लाइफ से बोर हो चुके हैं तो चिंता न करें, जल्दी ही किसी अनजान व्यक्ति की घुसपैठ आपकी जिंदगी में प्यार के रंग भरने वाली है। इन प्यार के रंगों से आप अपने को सराबोर पाएंगे। इस दौरान आप सेहत को लेकर सचेत रहेंगे व फ़िटनेस का पूरा ध्यान रखेंगे। मेडिटेशन करना सेहत में चार चांद लगाएगा। 
 
17 अगस्त से 16 सितंबर तक का समय जीवन में खुशियों की बहार ला सकता है।
 
बुधवार और शनिवार शुभ फलदायक रहेंगे। अगर इन वारों में 4, 13, 22 व 31 तारीख हो तो सफलता निश्चित जानिए।
 
1, 2, 7 व 9 अंकों वाले व्यक्तियों से बचकर रहें।
मूलांक 5 
 
2017 में आप पर शुक्र ग्रह का राज रहेगा। आप ऐश्वर्य और एशोआराम की तरफ़ आकर्षित होंगे। नए गैजेट्स व कपड़े ख़रीदने में खूब धन खर्च करेंगे। नौकरी व बिज़नेस में अच्छी सफलता संभव है। ऑफिस में किसी व्यक्ति से अफेयर चल सकता है। अगर आप ऑटोमोबाइल, आर्ट्स, रेस्टोरेंट, होटल, म्यूजिक व डांस, रेडीमेड गारमेंट्स, मॉडलिंग, पेंटिंग, एक्टिंग से जुड़ा कोई भी काम कर रहे हैं तो सफलता मिलनी निश्चित है। जो लोग फाइन आर्ट में हैं उनकी अच्छी प्रगति होगी। परिवार में प्यार की बरसात होगी। जीवनसाथी के साथ किसी रोमांटिक सफ़र पर निकल सकते हैं या बच्चों के साथ पार्क की सैर भी संभव है। इस दौरान प्रिय साथी के साथ मॉल में खाने-पीने का आनंद उठाएंगे। दोस्तों के साथ रात में किसी क्लब में मौज-मस्ती करने को मिलेगी। अगर आपका ब्रेक-अप हो गया है तो दुःखी होने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि 15 जून से 15 जुलाई के दौरान प्यार का नशा आपके सर चढ़कर बोलने वाला है। हेल्थ का मामला बढ़िया रहने वाला है मगर लव-लाइफ में थोड़ी टेंशन रह सकती है। फ़िटनेस को बरक़रार रखने के लिए आप स्विमिंग व योग का सहारा ले सकते हैं। नशे से बचें वर्ना दारु के चक्कर में दवा भी खानी पड़ सकती है। 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक का समय अच्छा रहेगा।
 
आपके लिए बुधवार अनुकूल है। अगर इस वार को 5, 14, 23 तारीख आ जाए तो सफलता सर चढ़ कर बोलेगी।
2 अंक के व्यक्तियों से बचकर चलें।
मूलांक 6 
 
इस साल आप पर नेपच्यून ग्रह का दबदबा रहेगा। 2017 का यह समय आपके लिए अच्छा है। आप अपनी नौकरी व बिज़नेस मीटिंग्स के चलते काफ़ी व्यस्त रहने वाले हैं। कोई नया बिजनेस शुरू करने की प्लानिंग भी आप करने वाले हैं, जिससे आप अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा कमा सकते हैं। किसी बड़े प्रोजेक्ट को समय से पूरा करने के कारण आप अपने बॉस की वाहवाही लूटेंगे। नौकरी में आपका अनुशासन देखकर आपके विरोधी भी आपकी तारीफ़ करने पर मजबूर हो जाएंगे। बॉस के साथ बड़ी-बड़ी बिजनेस मीटिंग्स में जाएंगे। पढ़ाई को लेकर आप काफ़ी संजीदा रहेंगे व अपने दोस्तों के साथ भी खूब आउटिंग करेंगे। जीवनसाथी व बच्चों के साथ आप कुछ रोमांचक जगहों पर घूमेंगे। बच्चों के साथ वॉटर पार्क का आनंद उठाना आपको सुखद अनुभव व मानसिक शांति दे सकता है। फेसबुक व व्हाट्सएप पर अपने जिस विशेष दोस्त से आजकल आप बात कर रहे हैं, मुमकिन है कि वह आपको चाहने लगा हो। इसलिए प्यार के मामले में परेशान होने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि इस साल प्यार के सितारे चमकदार रहेंगे। इस दौरान हेल्थ बढ़िया रहेगी। अपनी दिनचर्या से समय निकालकर थोड़ा वर्क-आउट भी करिए क्योंकि आपका बढ़ा हुआ पेट आकर्षक व्यक्तित्व को सूट नहीं करेगा। 13 मई से 14 जून तक का समय आपके लिए कुछ अच्छे सरप्राइज़ ला सकता है।
 
आपके लिए बुधवार, शुक्रवार व शनिवार शुभ हैं, अगर इन वारों में 6, 15 व 24 तारीख भी तो अत्यंत लाभदायक रहेंगी।
    
1 व 2 अंक के व्यक्तियों से बचकर रहें।
 

मूलांक 7 
 
इस वर्ष आप पर शनि देव शासन करेंगे। अपनी नौकरी व बिजनेस को लेकर आप काफी सीरियस रहेंगे। आपका प्लानिंग करके काम करना नौकरी में अचानक तरक्की दे सकता है। जोश व उत्साह से आप भरपूर रहेंगे। नौकरी में अपने टैलेंट के चलते इस दौरान आप विरोधियों की ईंट-से-ईंट बजा सकते हैं। 
स्टील, लोहा, मशीनरी, लेदर, प्रॉपर्टी, ऑयल व जूतों से जुड़ा बिज़नेस कर रहे हैं तो सफलता मिलने की पूर्ण संभावना है। बिजनेस में ईमानदारी बरतें व छल-कपट से दूर रहें। अगर आप रिसर्च, साइंस, जियोग्राफ़ी से जुड़े स्टूडेंट हैं तो जबरदस्त सफलता आपका इंतजार कर रही है। आर्कियोलॉजी से जुड़े लोगों को भी मनचाहा परिणाम मिल सकता है। इस साल आपकी आध्यात्मिक क्रियाशीलता बढ़ेगी। इससे जुड़ी कोई ट्रिप भी संभव है। 

जीवनसाथी व बच्चों के साथ किसी मल्टीप्लेक्स में मनपसंद मूवीज़ देखने का मौक़ा मिलेगा। बच्चों के साथ किसी ऐतिहासिक स्थल की यात्रा संभव हैं। किसी रेस्टोरेंट में पूर्व प्रेमी से आपका सामना हो सकता है। हेल्थ का थोड़ा ख़्याल रखें। बाहर खाने की आदत पर लगाम लगाएं। अगर जिम जाने का टाइम नहीं है तो घर पर ही साइकिल मंगा लें या फिर योग का सहारा लेना बेहतर होगा। 16 जुलाई से 16 अगस्त तक का समय यादगार साबित हो सकता है।
 
आपके लिए गुरुवार व शनिवार शुभ हैं। अगर इन वारों को 7, 16, 25 तारीख भी आ जाए तो अत्यंत शुभ होगा।
    
1, 2, 4 और 9 अंकों वाले व्यक्तियों से बचकर रहें।
मूलांक 8  
 
इस वर्ष आप पर मंगल ग्रह का स्वामित्व रहेगा। ऊर्जा और जोश से भरे रहेंगे। नौकरी और बिजनेस में आप जी-तोड़ मेहनत करने वाले हैं, परन्तु परिणाम उम्मीद से थोड़ा कम मिल सकता है। इस दौरान कोई नया बिज़नेस शुरू न करें और किसी भी बिज़नेस में बड़ा निवेश करने से पहले सोच लें। प्रॉपर्टी, मशीनरी, लोहे के बिजनेस से जुड़े हुए लोगों को सतर्कता बरतनी चाहिए। पढ़ाई में इस साल आपका ध्यान थोड़ा कम लगने की संभावना है। अगर अध्ययन के लिए आप विदेश जाने की सोच रहे हैं तो थोड़ी परेशानी आ सकती हैं। पारिवारिक जीवन सरल रहेगा। मगर जीवनसाथी को समय न दे पाने के कारण थोड़ी नोक-झोंक संभव है। आपके लिए बेहतर यही है कि जॉब या बिजनेस के साथ-साथ परिवार को भी वक़्त दें। उन्हें किसी ट्रिप पर घुमाने भी ले जा सकते हैं। रिलेशनशिप में तालमेल बिठाते हुए आगे बढ़ें। तिल का ताड़ बनाना ब्रेक-अप की वजह बन सकता है। हेल्थ को लेकर कॉन्शियस रहें। रोज़ाना ज्यादा चाय पीने की आदत को त्याग दें। 2017 में वज़न बढ़ सकता है इसलिए सुबह जॉगिंग करें। 14 जनवरी से 13 फरवरी तक का समय आपके लिए एक नया उजाला लेकर आ सकता है।
 
आपके लिए शनिवार व बुधवार काफ़ी बढ़िया रहेंगे। इन वारों में अगर 8, 17, 26 तारीख भी हो इस समय का भरपूर लाभ उठाएं। 
   
1, 2 व 9 अंक के व्यक्तियों से सतर्क रहें।

मूलांक 9 
 
इस साल आप पर सूर्य देव की कृपा रहेगी। अपनी मेहनत और हौसले के दम पर आप हर क्षेत्र में बाज़ी मार लेंगे। नौकरी और बिज़नेस में आप सूर्य के समान चमकने वाले हैं। बिजनेस में कोई बड़ा मुनाफा इंतज़ार कर रहा है। इस दौरान प्रमोशन मिलने की पूरी संभावना है। पुलिस डिपार्टमेंट,बिल्डिंग-मटेरियल-सीमेंट, प्रॉपर्टी, डॉक्टरी, केमिस्ट से जुड़ा अगर कोई काम कर रहे हैं तो किस्मत के सितारे आपके साथ हैं। लाइफ पार्टनर के साथ आपके रिलेशन्स और रोमांटिक होंगे। कोई बड़ी पार्टी आयोजित कर सकते हैं। किसी नए साथी की तलाश में अगर आप भटक रहे हैं तो यह भेंट इसी साल संभव है। हेल्थ को लेकर आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। मेडिटेशन का सहारा लेकर आप मेंटली और स्ट्रांग बन सकते हैं 13 अप्रैल से 12 मई तक का समय आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है।
 
मंगलवार, रविवार व सोमवार शुभ हैं। अगर इन वारों को 9, 18 व 27 तारीख हो तो सफलता सुनिश्चित है। 
  
4, 5 व 7 अंकों के व्यक्तियों से बचकर चलें।

वेबदुनिया पर पढ़ें