मूलांक 2 का प्रतिनिधि ग्रह चन्द्रमा है। जिन लोगों का जन्म 2, 11, 20 व 29 ता. को हुआ हो, उनका मूलांक 2 होता है। ये व्यक्ति सहृदय, कल्पनाप्रिय, भावुक एवं मधुरभाषी होते हैं। जैसे चन्द्रमा की कलाएं घटती-बढ़ती रहती हैं, वैसे ही इनकी मन:स्थिति एक-सी नहीं रहती। इनका शरीर कमजोर तथा ये मानसिक रूप से सबल होते हैं। इन्हें 'ना' कहना नहीं आता। प्रेम तथा सौंदर्य में महारथ हासिल होती है। आशंका-कुशंका तथा आत्मविश्वास की कमी से ग्रस्त होते हैं।
सोमवार शुभ दिन है तथा 2, 11, 20 व 29 तारीखें अत्यंत शुभ तथा 1, 4, 7, 10, 13, 16, 19, 22 एवं 25 तारीखें मध्यम शुभ मानी जाती हैं। इन दिवसों तथा तारीखों में कार्य का प्रारंभ तथा महत्वपूर्ण कार्य सफलता देंगे। पिस्ता रंग, सफेद रंग तथा रत्नों में मोती व चांदी की अंगूठी धारण करें।
शंकरजी की उपासना तथा चन्द्र दर्शन तथा जल चढ़ाने से सौभाग्य वृद्धि होगी। वर्ष का मध्य शुभ रहेगा। 5, 14 व 23 तारीख तथा अंकों से बचें। काला, नीला व बैंगनी रंग को दूर रखें।
इस वर्ष स्वयं में आकर्षण अनुभव करेंगे। साझेदारी देखकर करें। कार्य की व्यवस्था में लापरवाही न करें। जल्दबाजी हानिकर रहेगी। बाधाएं धीरे-धीरे दूर होंगी। स्वार्थी लोगों से बचना होगा। भूमि, मकान व फैक्टरी आदि की प्राप्ति संभव है।