सिंह राशिफल 2020 के अनुसार सिंह राशि के जातकों को इस वर्ष मिश्रित परिणाम प्राप्त होंगे। आपको इस साल कुछ नए अवसरों की प्राप्ति होगी और उन अवसरों को अपने पक्ष में मोड़ने के लिए आपके पास पूरी ऊर्जा और सहन शक्ति भी होगी। आप जिस किसी भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता मिलेगी और सुचारु रूप से आपके सभी उद्यम चलते रहेंगे।
इस वर्ष की शुरुआत में राहु मिथुन राशि में आपके 11वें भाव में होंगे और सितंबर के मध्य में वृषभ राशि में आपके दशम भाव में प्रवेश करेंगे। वर्ष की शुरुआत में सबसे पहले शनि 24 जनवरी को आपके 6ठे भाव में अपनी स्वराशि मकर राशि में प्रवेश करेंगे, वहीं 30 मार्च को बृहस्पति देव भी मकर राशि में 6ठे भाव में प्रवेश कर जाएंगे और वक्री होकर 30 जून को पुन: आपके 5वें भाव में धनु राशि में आएंगे तथा इसके बाद 20 नवंबर को पुन: आपके 6ठे भाव में आ जाएंगे।
शनि और बृहस्पति के संयुक्त प्रभाव के कारण अप्रैल से जुलाई के मध्य और फिर नवंबर मध्य के बाद आपके विदेश यात्राओं के अच्छे योग बनेंगे। इस वर्ष काफी लंबे समय से अटकी हुईं आपकी अनेक मनोकामनाएं पूरी होंगी जिससे आपका मनोबल भी बढ़ेगा। जनवरी तथा मार्च से मई के मध्य आप अपना घर बनाने अथवा प्रॉपर्टी खरीदने के लिए कोई लोन ले सकते हैं।
इस वर्ष आप अनेक विषयों में रुचि लेंगे और उनके बारे में जानना चाहेंगे। कुछ कलात्मक अभिरुचियों में अधिक समय लगा सकते हैं। वर्ष 2020 आपके लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है, क्योंकि इस वर्ष आप अपने क्षेत्र में स्थापित होने की उम्मीद कर सकते हैं। तो तैयार हो जाइए हर मौके को भुनाने के लिए और ऊंची सफलता पाने के लिए।