1. पिता, दादा और गुरु का आदर करें।
2. प्रति गुरुवार को केसर का तिलक लगाएं।
3. कभी झूठ न बोलें और ज्ञान का घमंड न करें।
4. माह में एक मंगलवार को मीठा हलवा गरीबों को बांटें।
5. माता या माता समान महिलाओं की सेवा और सम्मान करें।
6. घर में जंग लगा कोई भी धारदार ओजार या हथियार न रखें।
7. स्वास्थ्य का ध्यान रखें, इसके लिए अभी से ही योग को अपनाएं।
8. पीपल में जल चढ़ाएं, घर में धूप-दीप दें, लेकिन घंटी बजाकर पूजा न करें।
9. पैतृक संपत्ति को कानूनी प्रक्रिया में उलझने से बचाएं और भाइ-बहनों का सहयोग करें।