मूलांक 7
अगर आप 7, 16, 25 तारीख को जन्मे हैं तो आपका मूलांक 7 है। यह अंक केतु का प्रतिनिधित्व करता है। आप सरल, सहज और स्पष्ट जीवन जीने में यकीन रखते हैं। आपको जिंदगी में किसी तरह की उलझनें पसंद नहीं है। आध्यात्मिकता और धार्मिकता आपकी ताकत है। इस साल आप खुद को ईश्वर को बहुत करीब महसूस करेंगे। नया साल 2021 आपको खूब सारी प्रसन्नता और आनंद के अवसर देगा। आप लंबे समय से जो परेशानी झेल रहे हैं वह भी अब लगभग खत्म हो जाएगी। रिश्तों के तनाव लेने से बहेतर है आप उन्हें वे जैसे हैं वैसे ही स्वीकार कर लें और आगे बढ़ जाएं। साल 2020 में जो सफलताएं हाथ से निकल गई थीं वे इस साल आपका दरवाजा खटखटा सकती हैं। एक अच्छा सुखद और शांतिपूर्ण साल आपका इंतजार कर रहा है। आइए जानते हैं कि करियर, रोमांस, धन और सेहत को लेकर क्या भविष्यवाणियां हैं आपके लिए...
मूलांक 7 का इस साल करियर कैसा होगा
नौकरीपेशा को नए साल में प्रमोशन तो मिलेगा लेकिन वेतन वृद्धि मनचाही नहीं मिलेगी। आप नौकरी बदलने का सोच रहे हैं तो यह बेहतरीन साल है। आपको अपने ज्ञान और अनुभव के आधार पर एक अच्छी नौकरी इस साल मिल सकती है। बॉस आपकी प्रतिभा और लगन से खुश नजर आएंगे लेकिन टागरेट का दबाव साल भर आप पर बना रहेगा। इस साल किसी बड़े प्रोजेक्ट में आपको शामिल किया जा सकता है। जिनके पास नौकरी नहीं हैं, उन्हें मार्च के महीने में मनचाही जगह नौकरी मिलेगी। इस साल व्यापार में सामान्य प्रगति दिख रही है लेकिन मेहनत के दम पर आप अपनी लागत निकाल लेंगे। कारोबार संबंधी यात्राएं आपको शानदार फायदा देगी।
मूलांक 7 को इस साल धन कितना मिलेगा
धन को लेकर दो बातें आपके पक्ष में है एक कि जहां भी निवेश करेंगे वहां 4 गुना फायदा देगा और दूसरी यह कि इस साल आपको किसी काम में प्रचूर मात्रा में आर्थिक लाभ मिलने वाला है। मई से अगस्त के बीच निवेश से बचें लेकिन अन्य दिनों में आप निवेश कर सकते हैं। इस साल आप मनचाहा वाहन ले सकते हैं। घर बनने के योग इस साल नहीं दिख रहे हैं। इस साल के अंत तक आप संतोषप्रद बचत भी कर पाएंगे। कहीं से आशा के विपरीत सोना चांदी मिल सकता है, यह आपकी समृद्धि में वृद्धि करेगा। इस साल धन आगमन के नए अवसर भी खूब मिलेंगे।
मूलांक 7 की कैसी होगी रोमांस लाइफ
फूल ही फूल जिंदगी बहार है.... जी हां प्यार की बहारे इस साल रोमांटिक लाइफ को रंगीन बनाएगी। यूं भी आपके लिए धन से ज्यादा रिश्ते मायने रखते हैं। इस साल आपको अपने पार्टनर के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने का अवसर मिलेगा। कहीं घूमने फिरने का भी संयोग बन रहा है। जिन लोगों के जीवन में प्रेम ने दस्तक नहीं दी है वे तैयार हो जाएं। इस साल आपकी मोहब्बत की तलाश पूरी होगी। 7 मूलांक वाले साल 2021 में शादी न करें, अगले साल 2022 में उनके लिए शादी के सितारे ज्यादा बेहतर नजर आ रहे हैं। शादीशुदा जातक अपने जीवनसाथी को खुश रखने का कोई अवसर न छोड़ें, सितारे पक्ष में हैं तो एक खूबसूरत जिंदगी का आनंद लीजिए।
मूलांक 7 के लिए क्या कहते हैं सेहत के सितारे
सेहत के लिहाज से एक अच्छा साल है यह। आप अपने वजन को कंट्रोल कर पाएंगे। बीते साल आपने अपनी लाइफ स्टाइल बदली है और योगा, मेडिटेशन का महत्व भी समझा है तो इस साल आप अपने नियमों पर अमल कर पाएंगे। इस साल आपको अपनी सांस संबंधी समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए। साथ ही आंखों का भी खूब ख्याल रखना चाहिए। कुल मिलाकर कोई बड़ी दिक्कत नजर नहीं आ रही है। एक हैप्पी और हेल्दी लाइफ के सितारे इस साल जगमगा रहे हैं।
शुभ अंक: 7, 10, 19, 28