Vrishabha rashi 2021 : वृषभ राशि के लिए कैसा होगा नया साल, जानिए रोमांस,धन,करियर और सेहत के हाल
नया साल 2021 आप सबके जीवन में खुशियों की मधुर सौगात लेकर आए यही शुभकामनाएं हैं। आइए जानते हैं कि यह वर्ष वृषभ राशि के लिए क्या लेकर आ रहा है...
वर्ष 2021 वृषभ राशि को बहुत तरक्की देगा। इस साल कुछ लोगों की विदेश यात्रा की तमन्ना पूरी हो सकती है। शिक्षा के क्षेत्र में आपका कोई प्रोफेसर आपके लिए मददगार साबित होगा। जीवनसाथी को वर्ष-2021 में विदेश जाने का अवसर मिल सकता है। उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत लोगों को अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी। वृषभ राशि के जातकों के ज्ञान की सराहना होगी और लोगों द्वारा आपसे आवश्यक कार्यों के लिए सलाह भी ली जाएगी। 2021 का मध्य भाग विदेशी शिक्षा के लिए अनुकूल रहेगा, लेकिन आंशिक सफलता के योग ही बन रहे हैं, इसलिए अपनी तैयारी पक्की रखें। अक्टूबर से नवंबर 21 का महीना शिक्षा के लिए काफी उन्नतिवाला साबित होगा और आपको शिक्षा में अच्छे नतीजे प्राप्त होंगे।
इस समय में कोई भी नया पूंजी निवेश व्यापार में ना करें और बेवजह अपने व्यावसायिक साझेदार से किसी बात को लेकर ना उलझें। जुलाई और अगस्त का महीना काफी अनुकूल रहेगा और साल के अंतिम महीनों में आपको व्यापार में तरक्की मिलेगी।
रोमांस के लिए कैसा होगा वार्षिक राशिफल 2021
आप साल की शुरुआत में अपने प्रिय को साथ लेकर कहीं घूमने फिरने या एकांत में समय बिताने के मौके मिलेंगे। मार्च से अप्रैल का महीना रोमांस जीवन के लिए काफी अनुकूल रहेगा, क्योंकि इस समय में आप अपने मन की सभी बातें अपने प्रिय से जाहिर करेंगे। आपको उनके मन की स्थिति का भी पता लग सकेगा। साल 2021 के अंतिम तीन महीने रोमांस में मिश्री घोल देंगे। यदि रिश्ते में कोई समस्या आ रही है, तो उससे भी मुक्ति मिलेगी। यदि आप शादीशुदा हैं, तो साल 2021 की शुरुआत में रिश्ते में तनाव के बावजूद भी प्रेम बरकरार रहेगा और रोमांस के अवसर भी आएंगे, लेकिन आपको रिश्तों में विश्वसनीयता रखना होगी। अपने जीवन साथी से सीधी और स्पष्ट बात करें ताकि आपके बीच कोई गलतफहमी ना रहें और आपका रिश्ता मजबूती से आगे बढ़े। साल के आखिरी के महीने कुछ चुनौतीपूर्ण रह सकते हैं।
धन के लिए कैसा होगा वार्षिक राशिफल 2021
वृषभ राशि के लिए 2021 में बेवजह धन हानि होने के योग बनेंगे। वृषभ राशि के जातक साल 2021 में अपना धन किसी को भी उधार ना दें, क्योंकि उसके वापस लौटने की संभावना कम होगी। जनवरी से मार्च के बीच में आप काफी अधिक धन खर्च करेंगे। आपको मनी मैनेजमेंट पर ध्यान देना चाहिए। आर्थिक लाभ के लिए अप्रैल, जून-जुलाई और अक्टूबर से नवंबर के महीने काफी लाभदायक साबित होंगे। इस समय में आपको अनेक माध्यमों से धन की प्राप्ति होगी। वर्ष 2021 काअंतिम महीना आय के हिसाब से थोड़ा कमजोर रहेगा। इस दौरान किसी विवाद के चलते आपका धन खर्च होने की संभावना रहेगी।
कॅरियर के लिए कैसा होगा वार्षिक राशिफल 2021
साल 2021 में वृषभ राशि के नौकरीपेशा जातकों के लिए नौकरी में ट्रांसफर के योग बनेंगे। आपकी छवि भी मजबूत होगी और आपके काम में तरक्की भी मिलेगी। यह समय आपके लिए उन्नति का समय होगा, इसलिए आप जितना इस समय का सदुपयोग करेंगे, आपके लिए शुभफलदायक रहेगा।
वृषभ राशि के लिए साल 2021 नौकरी के हिसाब से अच्छा रहेगा। वर्ष के मध्य भाग में आपको थोड़ा सा ध्यान रखना होगा, क्योंकि आपके कुछ विरोधी सक्रिय होकर आप की छवि को बिगाड़ने का प्रयास कर सकते हैं। दिसंबर के महीने में थोड़ा सावधान रहें, क्योंकि आपकी ही कोई गलती आपको परेशानी में डाल सकती है। 2021 की शुरुआत वृषभ राशि के व्यापारियों के लिए अच्छी रहेगी। विदेशी व्यापार से आपको ज्यादा फायदा होगा और आपके कुछ नए संपर्क भी बनेंगे, व्यापार में वृद्धि होगी। फरवरी से लेकर अप्रैल तक का समय थोड़ा सा कमजोर रहेगा।
सेहत के लिए कैसा होगा वार्षिक राशिफल 2021
सेहत मजबूत तो रहेगी, लेकिन हल्के-फुल्के रोग परेशान कर सकते हैं। विषाक्त भोजन से बच कर रहें। साल की शुरुआत के दो महीने में आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो सकती है और आप बीमार हो सकते हैं। वर्ष का मध्य भाग आपके लिए काफी अनुकूल रहेगा, क्योंकि इस समय में आपकी सेहत मजबूत रहेगी। वृषभ राशि के लोगों की साल के अंतिम माह में सेहत बिगड़ने की संभावना रहेगी। अचानक से रोग जन्म लेगा और अचानक से ही समाप्त हो जाएगा। आपको ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वैसे स्वास्थ्य के लिहाज से साल अनुकूल हैं।