वृषभ राशि 2021 : इस साल भाग्य का साथ मिलेगा, जानिए 5 सटीक उपाय

धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं
 
कई शुभ बदलाव लेकर आ रहा है नया साल  
 
नए साल की मंगलकामनाओं के साथ आइए जानते हैं क्या लाया है नया साल आपके जीवन के लिए... 
 
वृषभ राशि वाले जातकों को जनवरी, अप्रैल के शुरुआती 2 सप्ताह, मई से जुलाई के अंतिम सप्ताह और साथ ही सितंबर माह में सबसे अधिक भाग्य का साथ मिलेगा, क्योंकि इस दौरान आपकी राशि में धन प्राप्ति के कई मजबूत योग बनते नजर आ रहे हैं इसलिए यह समय आपके लिए सबसे अधिक अनुकूल साबित होगा।
 
वृषभ राशि के लिए यह वर्ष सामान्य ही रहने वाला है। आर्थिक जीवन के लिहाज से भी यह वर्ष कई बदलाव लेकर आने वाला है, क्योंकि जहां सरकारी क्षेत्र से जुड़े लोगों को घर या वाहन की प्राप्ति होगी तो वहीं अन्य जातकों के खर्चों में अचानक से वृद्धि दर्ज की जाएगी। मंगल ग्रह की द्वादश भाव में उपस्थिति से धन की हानि होने की भी आशंका बनती दिखाई दे रही है। ऐसे में अपने धन को संचय करने की ओर अधिक ध्यान दें।
 
वृषभ राशि के छात्रों को मेहनत के अनुसार शनिदेव फल देने का कार्य करेंगे, लेकिन आपको इस वर्ष केवल अपनी पढ़ाई पर ही ध्यान देने की सलाह दी जाती है। आप इस समय सफलता तो हासिल करेंगे, लेकिन आप अपनी सफलता से असंतुष्ट रहेंगे।
 
फरवरी तक का समय पारिवारिक जीवन में तनाव लेकर आएगा। हालांकि इसके बाद मार्च में स्थिति काफी बेहतर होगी। इसके बाद गुरु की दृष्टि भी आपके परिवार में तालमेल बढ़ाने का कार्य करेगी। फलकथन 2021 इशारा देता है कि इस वर्ष माता-पिता की खराब सेहत में सुधार आएगा।
 
अगर विवाहित जातकों के जीवन को देखें तो पूरे वर्ष केतु का प्रभाव शादीशुदा जातकों को समस्या प्रदान करेगा। इसके साथ ही साल की शुरुआत में शुक्र और मंगल की दृष्टि भी जीवनसाथी के साथ विवाद के योग बनाएगी। लेकिन बावजूद इसके, आपका दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा और आपकी संतान अपना बेहतर प्रदर्शन देने में कामयाब होगी। परंतु प्रेम जीवन के लिए यह वर्ष सामान्य से बेहतर रहेगा, क्योंकि गुरु बृहस्पति की दृष्टि आपको प्रेम जीवन में अनुकूलता प्रदान करेगी।
 
प्रेमी के साथ तालमेल का कुछ अभाव महसूस हो सकता है, लेकिन धीरे-धीरे समय के साथ स्थितियां खुद ही बेहतर होती जाएंगी। स्वास्थ्य जीवन के लिए समय अच्छा नहीं रहेगा, क्योंकि राहु-केतु, मंगल और सूर्य-बुध का प्रभाव आपको सालभर स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं देता रहेगा।
 
वृषभ राशिफल 2021 के अनुसार ज्योतिषीय उपाय
 
वैवाहिक जीवन में अच्छे फल के लिए सोने/चांदी की अंगूठी के साथ अपने दाहिने हाथ की मध्यिका-अनामिका उंगली में उत्तम गुणवत्ता वाला हीरा अथवा ओपल रत्न धारण करें।
 
10 वर्ष से छोटी कन्याओं को भोजन कराएं और उनके चरण छूकर प्रतिदिन उनका आशीर्वाद लें।
 
शुक्रवार के दिन गरीबों को मिश्री अथवा बताशे या फिर अन्य कोई सफेद मिठाई का दान करें। आपको ऐसा करने से भाग्य का साथ मिलेगा।
 
हर शनिवार के दिन चींटियों को आटा डालें और गौ-माता की सेवा करें। आपको उत्तम फलों की प्राप्ति होगी।
 
घर की स्त्रियों का सम्मान करते हुए उन्हें कोई उपहार भेंट करें।
वृषभ राशि के लिए कैसा होगा नया साल, जानिए रोमांस,धन,करियर और सेहत के हाल
वृषभ राशिफल 2021 : जनवरी से लेकर दिसंबर तक जानिए क्या लाया है नया साल
ALSO READ: लाल किताब राशिफल 2021 : वृषभ राशि के लिए कैसा रहेगा अगला वर्ष

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी