Leo Tarot Card 2025 : वर्ष 2024 अपने अस्ताचल की ओर अग्रसर है और नूतन वर्ष 2025 द्वार पर दस्तक दे रहा है। नवीन वर्ष के स्वागत के साथ ही जनमानस के मन में यह उत्कंठा होने लगी है कि नया वर्ष उनके जीवन में क्या परिवर्तन लाने वाला है। ज्योतिषाचार्यों की नए साल को लेकर गणनाएं उनकी इस उत्सुकता को और अधिक बल दे रहीं हैं। संसार में भविष्य संकेत प्राप्त करने की कई विधियां विद्यमान है, जिनमें सर्वाधिक प्राचीन है हमारा वैदिक ज्योतिष जिसमें ग्रह नक्षत्रों की चाल की गणना कर जातक के भविष्य का संकेत प्राप्त किया जाता है, किन्तु इसके अतिरिक्त भी कई ऐसी विधियां हैं जैसे- सामुद्रिक शास्त्र, हस्तरेखा, मुखदर्शन ज्योतिष, रमल एवं टैरो कार्ड इत्यादि जो जातक के भविष्य का संकेत करने में सक्षम व सफल है। अब यह आपकी आस्था व विश्वास पर निर्भर करता है कि आप अपने भविष्य का संकेत किस विधा से प्राप्त करना चाहते हैं। आज हम इन्हीं में से एक टैरो कार्ड के माध्यम से समस्त द्वादश राशियों का आगामी वर्ष 2025 का भविष्यफल 'वेबदुनिया' के पाठकों तक पहुंचाएंगे। यह एक श्रृंखलाबद्ध प्रक्रिया होगी, जिसमें आप क्रमश: एक से द्वादश तक सभी राशियों का भविष्यफल प्राप्त करेंगे। इसी श्रृंखला में प्रस्तुत है...
ALSO READ: Tarot Card Predictions 2025: टैरो कार्ड राशिफल 2025, जानिए कैसा रहेगा मेष राशि का भविष्य