बेरोजगार हैं तो हनुमान जयंती का अवसर ना चूकें, करें ये उपाय...

आप बेरोजगार है या आपका व्यापार नहीं चल रहा है तो आप मंदिर में हनुमान जयंती के दिन सुंदरकांड का पाठ करें। यदि आप नौकरी पाना चाहते हैं तो नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाएं, तो जेब में लाल रूमाल या कोई लाल कपड़ा रखें। संभव हो, तो शर्ट भी लाल पहनें। आप जितना अधिक लाल रंग का प्रयोग कर सकते हैं, करें। लेकिन यह याद रखें कि लाल रंग भड़कीला ना लगे सौम्य लगे।
  
दूसरा उपाय-  
 
हनुमान जयंती के अतिरिक्त प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और प्रति मंगलवार को हनुमानजी के मंदिर जाएं। हो सके तो पांच शनिवार को हनुमानजी को चोला चढ़ाएं। यदि यह संभव नहीं हो तो 5 बार कभी भी किसी भी शनिवार को चोला चढ़ाएं। आप अपने संस्थान में एक लाल कपड़े में नारियल को नाड़े से बांधकर एक ओर लटका दें। इस उपाय से आपका व्यापार चल निकलेगा। 

ALSO READ: हनुमान चालीसा में छुपे हैं बजरंगबली के 109 नाम

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी