Shani ka kumbh rashi me gochar: 28-29 अप्रैल 2022 के दरमियान शनि ग्रह अपनी खुद की राशि मकर से निकलकर यह ग्रह खुद ही की राशि कुंभ राशि में प्रवेश करेगा। शनि एक राशि में करीब ढाई साल तक रहता है। इस माह से वह 30 साल बाद कुंभ राशि में गोचर करेगा। लेकिन इसी साल 12 जुलाई को पुन: लौटकर फिर से मकर राशि में आकर पुन: कुंभ में जाएगा। शनि जब कुंभ राशि में ( Saturn transit in Aquarius 2022) प्रवेश से 6 राशियों के जातक को रहना होगा सतर्क।
6 राशियों के जातक को रहना होगा सतर्क ( 6 Zodiac sign astrology) :
1. कर्क : शनि आपकी राशि के सातवें भाव में स्थिति रहेगा। इस अवधि के दौरान दांपत्य जीवन में उथल-पुथल देखने को मिल सकती है। व्यवसाय में भी तालमेल नहीं होने के कारण नुकसान झेलना पड़ सकता है। नौकरी में सहयोगी आपके खिलाफ कोई साजिश रच सकते हैं। वाद-विवाद, कोर्ट-कचहरी से आपको बचकर रहना होगा।
5. कुंभ : कुंभ राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती 24 जनवरी 2020 से शुरू हुई थी। इससे मुक्ति 3 जून 2027 को मिलेगी, परंतु शनि की महादशा से कुंभ राशि वालों को 23 फरवरी 2028 को शनि के मार्गी होने पर छुटकारा मिलेगा, यानि कुंभ राशि वालों को 23 फरवरी 2028 को शनि की साढ़ेसाती से निजात मिलेगी। हालांकि वर्तमान में आप पर गुरु की कृपा होने के कारण आपके लिए शनि देव का उतना असर नहीं होगा जितना की अन्य राशियों पर माना जा रहा है। आपके कर्म अच्छे हैं तो शनि आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।