उपरोक्त के मान से रखें 3 सावधानियां:-
1.नशा न करें: होली का समय 3 अशुभ योग के साथ ही उग्र ग्रहों के साये में है इसलिए तामसिक भोजन और अत्यधिक नशा न करें। अपने मन और मस्तिष्क को काबू में रखें अन्यथा होनी अनहोनी होने में देर नहीं लगती है। होली खेलें लेकिन पूरे होश में खेलें। अधिक नशा करना आपके स्वास्थ्य को तो प्रभावित करता ही है, कई बार अनहोनी घटनाओं का कारण भी बनता है। होली सुरक्षित तरीके से खेलें।