अनंत, अनादि, अखंड भगवान विष्णुजी का ही अवतार अनंतदेव हैं जिनका पूजन भाद्रपद की चतुर्दशी को किया जाता है एवं रक्षा के स्वरूप भगवान अनंतदेव के रूप में उनका डोरा अर्थात धागा बांधा जाता है।
* मिथुन व कन्या राशि वाले हरे रंग का अनंत बांधें।
* कर्क राशि वाले हल्का पीला (क्रीम) रंग का अनंत बांधें।
विशेष : सभी राशि वालों को अनंत अपनी राशि स्वामी के आधार पर दिए गए हैं। इसे धारण करने से पहले अनंत भगवान का दूध से पंचामृत से स्नान कराकर कुमकुम, हल्दी, अबीर, गुलाल, सिंदूर आदि से पूजन करना चाहिए फिर अनंत भगवान से अपनी रक्षा की प्रार्थना करके धारण करना चाहिए।