इस माह किए गए पुण्य कार्य गरीबी व दरिद्रता को दूर करते हैं। मार्च का महीना बीत चुका है और अब अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है। मार्च माह की तरह इस माह भी कई व्रत और त्योहार आएंगे। आइए जानते हैं पूरे अप्रैल अर्थात वैशाख (बैशाख मास) महीने में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों के बारे में।
वैशाख कृष्ण पक्ष 1 से 16 अप्रैल 2018 तक तथा वैशाख कृष्ण पक्ष 17 से 30 अप्रैल 2018 तक रहेगा।
वैशाख का महीना सावन माह के समान पुण्यदायी होता है। इस माह किए गए पुण्य कार्य गरीबी व दरिद्रता को दूर करते हैं। इसके साथ ही मनोवांछित फलों की प्राप्ति भी होती है। वैशाख को अक्षय फल प्राप्ति वाला महीना भी कहा जाता है।
दान-पुण्य का महत्व
वैशाख माह में दान-पुण्य का विशेष महत्व है। पवित्र नदियों में स्नान करने और कथा पूजन करना चाहिए। इसके बाद सामर्थ्य अनुसार दान अवश्य करें, खासकर सत्तू और मटके का दान करना जीवन की कठिनाइयों को दूर करने के अचूक उपाय बताए गए हैं।
1. रविवार : वैशाख प्रारंभ, उत्तर, बैंक अवकाश, ईस्टर