अप्रैल 2020 : जानिए कैसा होगा यह माह, देश, दुनिया, व्यापार और सेहत के लिए
अप्रैल के प्रथम सप्ताह में अमेरिका, अंडमान निकोबार द्वीप, लंदन, रशिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, दुबई, उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया व दक्षिण अफ्रीका में आर्थिक स्थिति अत्यधिक कमजोर रहेगी। रूस व श्रीलंका में स्थिति में उतार-चढ़ाव रहेगा।
सूर्य व शनि ग्रहों की चाल को देखते हुए कोरोना जैसी गंभीर स्थिति से निपटारा मिल जाएगा। अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में अमेरिका, चीन, रूस, दक्षिण कोरिया, अफगानिस्तान एवं दुबई में आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी।
इस माह में पेय पदार्थ महंगे रहेंगे। सोना, पीतल, चांदी, लोहा व पंच धातु के भाव तेज रहेंगे। अरहर व चावल के भावों में भी तेजी रहेगी। चवले व शकर के भाव में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। विश्व में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ेंगी। किसी बड़े नेता पर मुसीबत आने का योग है। भारत में विशेषकर के नेता प्रदेशों में राजनीति में लड़ते रहेंगे।
माह में सोना, चांदी व पंचधातु के भावों में तेजी रहेगी। शकर, चावल व गेहूं में उतार-चढ़ाव रहेगा। विद्यार्थी वर्ग के लिए यह माह उन्नति वाला रहेगा। व्यापारी वर्ग के लिए यह माह कसाई वाला रहेगा। महिला वर्ग के लिए यह माह उन्नति वाला रहेगा।