सिर्फ यह फूल ही नहीं बल्कि उसकी पेंटिंग भी करवा सकती है बेटी की शादी
क्या आप जानते हैं कि एक फूल ऐसा भी है जो घर में रखने से बेटी की शादी में आ रही सारी दिक्कत दूर कर सकता है? दिलचस्प बात तो यह है कि अगर फूल नहीं मिल सके तो फूल की पेंटिंग भी घर में लगा सकते हैं. .. आइए जानें कौन सा फूल है वह..
जैसे गुलाब के फूलों को राजा कहा जाता है, इसी प्रकार पियोनिया के फूल को फूलों की रानी कहा जाता है। पियोनिया के फूल सौंदर्य, प्रेम एवं यौवन के प्रतीक माने जाते हैं।
यह फूल सामान्यत: स्त्रियों से संबंधित माना जाता है। परिवार में विवाह योग्य लड़कियां हैं तो अपनी बैठक (ड्राइंग रूम) में पियोनिया के फूल या फूल की पेंटिंग लटका दें। इससे परिवार के सौभाग्य में वृद्धि होती है तथा लड़कियों को योग्य वर की प्राप्ति होती है।
इसे प्राय: बैठक के दक्षिण-पश्चिम दिशा के कोने में रखना चाहिए। ऐसा करने से फूल की भांति घर में जल्द ही प्रसन्नता की लहर दौड़ जाती है। शुभ परिणाम प्राप्ति के पश्चात इस पेंटिंग को हटा देना चाहिए।