जानिए, दिन की शुभता के लिए सात दिन के सात उपाय

यूं तो हर दिन शुभ होता है। अगर मन में शुभ विचारों का वास हो, हमारे कर्म शुद्ध हो और नियत साफ हो तो कोई भी काम या समय अशुभ नहीं होता लेकिन फिर भी किसी खास काम के लिए निकलना हो और अपना दिन सफल, शुभ और अनुकूल बनाना हो तो कुछ सरल उपाय आजमाए जा सकते हैं। 
 
सोमवार 

वेबदुनिया पर पढ़ें