धन पाने की चाहत किसे नहीं होती, हर कोई चाहता है कि उसके पास अपार धन और संपत्ति हो। लेकिन कई बार अथक प्रयासों के बावजूद सफलता नहीं मिल पाती। जहां प्रयास खत्म हो जाते हैं, वहां कई बार उपाय काम आते हैं। धन कमाने के कई उपाय प्रचलित हैं। लेकिन हर कोई चाहता है कोई एक सटीक उपाय जो आसान हो और उनके द्वारा किया जा सके।
2 महालक्ष्मी और श्री विष्णु की पूजा करें।
3 सप्ताह का कोई भी 1 व्रत करें। सोमवार करेंगे तो धन के कारक चंद्रमा प्रसन्न होंगे। मंगल करेंगे तो बजरंगबली, बुध करेंगे तो श्री गणेश, गुरु करेंगे तो विष्णु जी, शुक्र करेंगे तो मां लक्ष्मी, शनि करेंगे तो शनि देव, रविवार करेंगे तो सूर्य प्रसन्न होकर धन, सुख और सौभाग्य का वरदान देंगे।