फरवरी 2021: इस माह कैसा होगा मौसम, देश-विदेश, राजनीति और कारोबार, जानिए एक साथ
फरवरी के मध्य तक पूर्व के देशों में सुख-शांति रहेगी। दक्षिण के देशों में आंतरिक सुरक्षा पर सवाल खड़े होंगे। उत्तर के देशों में बालकों पर कष्ट रहेगा। पश्चिम के देशों में आंतरिक झगड़े व आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी। किसी बड़े नेता पर कष्ट आएगा। कृषि क्षेत्र में उन्नति होगी। यह माह राजनीतिक क्षेत्र में बहुत उठापटक वाला रहेगा। कई राजनीतिक दल किसी-न-किसी मुद्दे को लेकर सरकार को परेशान करेंगे। विश्वस्तर पर राजनीति गरमाएगी।
विज्ञान संबंधित कार्यों में भारत बहुत आगे रहेगा। सेना के लिए भी यह माह सुरक्षा की नजर से बहुत सफल रहेगा व आतंक पर विजय प्राप्त होगी। पड़ोसी देशों में भारत का भय रहेगा। स्वर्ण, पेट्रोल, पीतल, तांबा, एल्युमीनियम व कांसे के भावों में तेजी रहेगी। चांदी, मूंग, चवला, चावल व साबूदाना के भावों में उतार-चढ़ाव रहेगा। महिला वर्ग के लिए यह माह तकलीफ वाला रहेगा। बालकों के लिए यह माह अच्छा रहेगा। किसी पुराने मुद्दे पर भारत की सरकार को तकलीफ रहेगी, जो कि माह के अंत में राहत देगी।
इस माह की कुंडली की बादल चाल की नजर से देखें तो हिमाचल, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड में शीतलहर रहेगी। माह के अंत में सुबह-शाम शीत रहेगी तथा दिन में तापमान ज्यादा रहेगा। मैदानी क्षेत्रों में तापमान धीरे-धीरे ज्यादा बढ़ेगा। किसी भी प्राकृतिक प्रकोप से बंगाल व केरल में नुकसान होने के योग बनते हैं।