Bhadrapad Vrat Tyohar: वर्ष 2024 में 20 अगस्त से भाद्रपद का महीना शुरू हो गया है। भाद्रपद माह में कई खास व्रत-त्योहार आ रहे हैं। जिसमें श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, महाकाल सवारी, जैन महापर्व पर्युषण, जया/अजा तथा जलझूलनी/ पद्मा या परिवर्तनी एकादशी, हरतालिका तीज, ऋषि पंचमी, 10 दिवसीय श्री गणेशोत्सव स्थापना उत्सव, अनंत चतुर्दशी/गणेश विसर्जन, सूर्य कन्या संक्रांति और खंडग्रास चंद्र ग्रहण के साथ ही भाद्रपद पूर्णिमा से पितृपक्ष यानि श्राद्ध महालय भी इन दिनों शुरू होने वाला हैं।