पंचांग के अनुसार शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021 को चतुर्दशी व्रत शुभ मुहूर्त और शुभ योग मनाया जा रहा है। आज जहां कृतिका नक्षत्र पूर्वाह्न 10.40 मिनट तक रहा, तत्पश्चात रोहिणी नक्षत्र का आरंभ होगा। आज प्रातः 08.13 मिनट तक सिद्ध योग के बाद साध्य योग रहेगा तथा गर करण योग सायं 06.03 मिनट तक, उसके बाद वणिज करण का आरंभ होगा। आज के दिन भगवान शिव की विशेष उपासना, पूजन-अभिषेक करना विशेष लाभप्रद रहेगा।