अजय से मिलने पर हमेशा उसकी यह बात रहती है कि अगस्त का महीना उसके लिए बहुत नुकसानदायक रहता है। जयवर्धन की उम्र लगभग 55 साल की है। उसने कई बार कहा कि उसके जीवन की संपूर्ण घटनाएं फरवरी और मार्च के बीच ही घटित हुईं, जैसे उसकी नौकरी लगना, विवाह होना, संतान होना, नए मकान में प्रवेश करना आदि कई कार्यों की तारीख इस कालावधि के मध्य में रही है। विमल ने तो मान ही रखा है कि उसकी कोई विशेष इच्छा यदि कभी पूरी न हो तो सितंबर में अवश्य पूरी हो जाएगी। रजनीशजी तो जनवरी प्रारंभ होते ही अपने आपको किसी बड़े खर्चे या मुसीबत के लिए तैयार कर लेते हैं। उनका इस समय पर विशेष ध्यान रहता है।