क्या आपकी कुंडली में है सरकारी नौकरी के योग

ज्योतिष से जानें सरकारी नौकरी के योग

हर भार‍तीय युवा और उसका परिवार चाहता है कि सरकारी नौकरी पाने में वह सफल हो जाए लेकिन कई कारणों से यह संभव नहीं हो पाता है और उन कारणों में ज्योतिष को भी शामिल कर लिया जाना चाहिए। आइए जानते हैं कि वह कौन-से ग्रह योग होते हैं जो सरकारी नौकरी प्राप्ति में मदद करते हैं।
 
कुंडली में दशम स्थान को (दसवां स्थान) को कार्यक्षेत्र के लिए जाना जाता है। सरकारी नौकरी के योग को देखने के लिए इसी घर का आकलन किया जाता है। दशम स्थान में अगर सूर्य, मंगल या बृहस्पति की दृष्टि होती है तो सरकारी नौकरी का प्रबल योग बन जाता है।

ALSO READ: क्या बन पाएंगे IAS, IPS? क्या कहते हैं ज्योतिष के योग
 
अगर सूर्य, मंगल या ब्रहस्पति पर किसी पाप ग्रह (अशुभ ग्रह) की दृष्टि होती है तब जातक को सरकारी नौकरी पाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 
 
अगर जातक का लग्न मेष, मिथुन, सिंह, वृश्चिक, वृष या तुला है तो ऐसे में शनि ग्रह और गुरु(बृहस्पति) का एक-दूसरे से केंद्र या त्रिकोण में होना, सरकारी नौकरी के लिए अच्छा योग बनाते हैं।

ALSO READ: बचकर रहें, ज्योतिष की 15 ऐसी बातें जो आपको कर सकती हैं तबाह
 
केंद्र में अगर चन्द्रमा, बृहस्पति एक साथ होते हैं तो उस स्थिति में भी सरकारी नौकरी के लिए अच्छे योग बनते हैं। साथ ही साथ इसी तरह चन्द्रमा और मंगल भी अगर केन्द्रस्थ हैं तो सरकारी नौकरी की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।
 
कुंडली में दसवें घर के बलवान होने से तथा इस घर पर एक या एक से अधिक शुभ ग्रहों का प्रभाव होने से जातक को अपने करियर क्षेत्र में बड़ी सफलताएं मिलती हैं तथा इस घर पर एक या एक से अधिक बुरे ग्रहों का प्रभाव होने से कुंडली धारक को आम तौर पर अपने करियर क्षेत्र में अधिक सफलता नहीं मिल पाती है। 

ALSO READ: क्या मोबाइल का नंबर बदल कर चमका सकते हैं किस्मत के तारे...

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी