क्या कह रहे हैं गुजरात चुनाव के सितारे

गुजरात चुनाव की गहमागहमी तेज हो गई है। जैसे ही नतीजे आने आरंभ होंगे, अटकलों का दौर थम जाएगा। इस विषय पर ज्योतिषाचार्य डॉ. प्रणयन एम. पाठक बता रहे हैं कि 26 अक्टूबर 2017 से 6 अप्रैल 2018 तक मूल नक्षत्र में मार्गी होकर गोचर करता शनि है तथा मकर राशि में स्थित मूल नक्षत्र का स्वामी केतु, भाजपा को हिमाचल और गुजरात में चुनावी विजय के संकेत दे रहा है। 
 
केतु ध्वज का कारक होता है और ध्वज कारक ग्रह के नक्षत्र में शनि का गोचर, धर्मध्वज उठाने वाली राजनीतिक पार्टी को विजय दिला सकता है। वर्तमान में भगवा ध्वज या धर्म आधारित पार्टी भाजपा कही जाती है। अतः भाजपा को बहुमत मिल सकता है। चुनाव के समय जो प्रत्याशी अपने घर या कार्यालय के नैरत्य दिशा में,भगवा या पंचरंगी ध्वज लगाएंगे उन्हें शनि-केतु का विशेष आशीर्वाद प्राप्त हो सकता है। 18 दिसंबर 2017 को परिणाम वाले दिन, गोचर कुंडली अनुसार गुरु की धनु राशि में सूर्य चंद्र शनि भी भाजपा को बहुमत दिला सकते हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी