* कैसे करें गुरुवार व्रत, जानें पूजा विधि एवं 13 काम की बातें...
गुरुवार के दिन भगवान श्रीहरि विष्णुजी की पूजा की जाती है। कई जगह देवगुरु बृहस्पति व केले के पेड़ की पूजा करने की भी मान्यता है। बृहस्पति बुद्धि के कारक माने जाते हैं, हिन्दुओं की धार्मिक मान्यताओं के अनुसार केले का पेड़ पवित्र माना जाता है।
* केले दान करना भी शुभ रहता है।
* इस दिन सिर्फ एक बार बिना नमक का पीले रंग का भोजन ग्रहण करना चाहिए, चने की दाल का प्रयोग भी उत्तम माना जाता है।
* इस दिन कपड़े धोना या फिर बाल या दाढ़ी बनवाना वर्जित माना जाता है।
* बृहस्पतिवार के दिन किसी भी साधु-संन्यासी, बड़े-बुजुर्ग, दीन-दु:खी लोगों का उपहास नहीं उड़ाना चाहिए, न ही उनकी उपेक्षा करनी चाहिए। इनकी सेवा करके पुण्य कमाना चाहिए, साथ ही ऐसे कर्म भी नहीं करने चाहिए जिनसे गुरु ग्रह (बृहस्पति) के कोप का भाजन बनना पड़े।