Kartik month 2023 festival list: 29 अक्टूबर 2023 से हिन्दू माह कार्तिक मास प्रारंभ हो गया है। विक्रम संवत 2080 में यह माह प्रारंभ हो रहा है। यह हिंदू कैलेंडर का 8वां माहीना होता है। इस महीने की शुरुआत कार्तिक कृष्ण पक्ष एक से होती है। कार्तिक माह में कई व्रत और त्योहार आते हैं। खासकर दिवाली इस माह का सबसे बड़ा पर्व है। आओ जानते हैं कि इस माह में कौन कौन से व्रत और त्योहार रहेंगे।
हिंदू माह के नाम : चैत्र, बैसाखी, ज्येष्ठ, आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, अश्विन, कार्तिक, मार्गशीर्ष, पौष, माघ और फाल्गुन।